itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क

0
itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क
itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड क्वालिटी?

कम बजट में आए नए ईयरबड्स

आप भी अपने लिए नए Earbuds खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट बहुत ही कम है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. कुछ दिनों पहले कम बजट वाले ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए आईटेल कंपनी ने itel Rhythm Pro ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया है. हमारे पास ये ईयरबड्स रिव्यू के लिए आए हैं, कई दिनों तक हमने इन ईयरबड्स को यूज किया.

आइए जानते हैं कि itel Rhythm Pro ईयरबड्स के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, यानी टेस्टिंग के दौरान हमें कौन-कौन सी खूबियां और खामियां देखने को मिली.

itel Rhythm Pro का डिजाइन

ये भी पढ़ें

कंपनी ने इन ईयरबड्स को फैंटम ब्लैक, मिडनाइट ब्लू जैसे डुअल टोन कलर्स में उतारा है. सिंगल टोन ऑप्शन की बात करें तो ये बड्स आपको डे लाइट ग्रीन और व्हाइट रंग में मिलेंगे. हमारे पास रिव्यू के लिए डे लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन आया है.

केस के फ्रंट साइड में आईटेल कंपनी की ब्रैंडिंग नजर आएगी और केस के निचले हिस्से में चार्जिंग के लिए पोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स पर आप लोगों की सुविधा के लिए कंपनी ने टच कंट्रोल सिस्टम भी दिया है.

कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को पॉकेट में कैरी करना काफी आसान है. लंबे समय तक म्यूजिक सुनते वक्त किसी भी तरह का दर्द न हो, इसके लिए कंपनी ने बड्स को सिलिकॉन इन-ईयर डिजाइन के साथ उतारा है.

टेस्टिंग के दौरान हमने एक बार में इन ईयरबड्स को 4 घंटे तक नॉन-स्टॉप लगाए रखा और नोटिस किया कि हमें कानों में किसी भी तरह का कोई दर्द नहीं हुआ. इसका मतलब यह है कि कंफर्ट के मामले में हमें इन ईयरबड्स के साथ कोई दिक्कत नहीं हुई. कुल मिलाकर हमें तो इन ईयरबड्स का सिंपल लुक पसंद आया.

बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज में 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं. इस दावे में कितनी सच्चाई है, इस बात में कितनी सच्चाई है यही जानने के लिए हमने टेस्टिंग शुरू की. हमने नोटिस किया कि आईटल कंपनी के ये ईयरबड्स कंपनी के दावे पर खरे नहीं उतरे, क्योंकि हमने जब इन ईयरबड्स को फुल चार्ज करने के बाद टेस्ट करना शुरू किया तो पाया कि एक बार चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 94 घंटे तक साथ देते हैं.

बेशक इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ कंपनी के बताए दावे से अलग है, लेकिन 1500 रुपये से कम कीमत में आने वाले इन ईयरबड्स की कीमत के लिहाज से बहुत ही बढ़िया है. कंपनी का एक दावा और है कि ये बड्स सिर्फ 10 मिनट चार्ज पर 3 घंटे तक साथ देते हैं. टेस्टिंग के दौरान हमने नोटिस किया कि 10 मिनट चार्ज पर ये ईयरबड्स 2 घंटे 45 मिनट तक साथ देते हैं. कुल मिलाकर प्राइस के लिहाज से इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ शानदार रही.

साउंड क्वालिटी

आपको भी लग रहा होगा कि 1299 रुपये की कीमत में आने वाले इन बड्स की ऑडियो क्वालिटी में दम नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, बेशक इन ईयरबड्स की कीमत है लेकिन जब हमने इन ईयरबड्स की टेस्टिंग को शुरू किया तो पाया कि गेमिंग, म्यूजिक और मूवी देखते वक्त इन अर्फोडेबल ईयरबड्स से बढ़िया साउंड आती है. यही नहीं ऑडियो क्वालिटी के अलावा बेस भी काफी अच्छा था.

itel Rhythm Pro Price in India

आईटेल कंपनी के इन ईयरबड्स की कीमत 1299 रुपये तय की है, इन ईयरबड्स की बिक्री देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है.

खरीदें या नहीं

सिंपल डिजाइन और बढ़िया साउंड क्वालिटी वाले इन ईयरबड्स ने ओवरऑल तो हमें इंप्रेस किया लेकिन हमें इन ईयरबड्स में ANC यानी एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन की कमी खली. खैर इस कीमत में ये फीचर मिलना मुश्किल भी है, अगर इस कीमत में ये फीचर मिल जाता तो सोने-पे-सुहागा होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क