इत्र, चंदन, ज्वेलरी… हर महीने बाबा महाकाल का श्रृंगार भेजता है चेन्नई का … – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित बाबा महाकाल मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. उनके इस ज्योतिर्लिंग पर प्रतिदिन देश-विदेश के श्रद्धालु पूजन-अर्चन और दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था की सराहना करने के साथ ही, महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे अन्नक्षेत्र, गौशाला के साथ ही मंदिर के उपयोग की सामग्री का दान भी करते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बाबा महाकाल के ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो, प्रतिमाह भगवान महाकाल के श्रृंगार में उपयोग की जाने वाली सामग्री चेन्नई से मंदिर में भिजवाते हैं.
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई में रहने वाले दीपक कुमार और प्रवीण कुमार बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं. प्रतिमाह बाबा महाकाल के श्रृंगार के लिए इमिटेशन सामग्री के साथ ही कभी चंदन, कभी इत्र और कभी अन्य सामग्री भिजवाते रहते हैं. सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर में आने वाली सामग्री प्रतिदिन 6 बार बाबा महाकाल के होने वाले श्रृंगार में उपयोग की जाती है. जिसमें त्रिपुंड, मुकुट, नेत्रमय पलक, सूर्य, चंद्र, गणेश पेंडल, पगड़ी, ब्रोच, तिलक, बड़ा नेकलेस, कंठ मोती की माला, कुंडल सेट, नेकलेस आदि शामिल हैं.
‘हम खुद को धन्य महसूस करते हैं’
बाबा महाकाल को प्रतिमाह चेन्नई से श्रृंगार सामग्री भेजने वाले दीपक कुमार और प्रवीण कुमार का कहना है कि हम बाबा महाकाल के भक्त हैं और हमारे दिन की शुरूआत उनके दर्शन और उनका नाम लेने के साथ ही होती है. बाबा महाकाल का ज्योतिर्लिंग एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां पर प्रतिदिन बाबा महाकाल अलग-अलग स्वरूपों में श्रंगारित होते हैं. हमारे द्वारा भेजी जाने वाली सामग्री जब बाबा महाकाल के श्रृंगार के काम आती है तो हम अपने आपको धन्य महसूस करते हैं.
हर माह भेजते हैं श्रंगार सामग्री
इस सामग्री का उपयोग बाबा महाकाल के श्रृंगार के लिए होने पर हमें और भी ऊर्जा प्राप्त होती है कि हम बाबा महाकाल के श्रृंगार के लिए और भी अच्छी से अच्छी सामग्री मंदिर तक पहुंचाएं. यही कारण है कि हम प्रति माह बाबा महाकाल के लिए न सिर्फ श्रृंगार सामग्री खोजते हैं बल्कि, ऐसा प्रयास करते हैं जिससे यह सामग्री बाबा महाकाल को अर्पित हो सके.
बाबा महाकाल को प्रतिमाह श्रृंगार सामग्री भेंट करने वाले दीपक कुमार व प्रवीण कुमार बताते हैं कि हम पर बाबा महाकाल की असीम कृपा है. यही कारण है कि हमारे परिवार का एक सदस्य प्रतिवर्ष बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और दर्शन करने जरूर आता हैं.