Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क


‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस
10 अप्रैल को सनी देओल की JAAT ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वहीं पूरे 8 दिन बाद अक्षय कुमार भी ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ थिएटर में आ चुके हैं. इन 8 दिन में ‘जाट’ के पास मौका था कि वो बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कमा सकती थी. लेकिन 8 दिन गुजर गए और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ रिलीज हो चुकी है. अब ‘जाट’ का क्या होगा, ये फैसला भी जल्द ही हो जाएगा. एक तो पहले ही सनी देओल की फिल्म कछुए की रफ्तार से कमाई कर रही था, अब ‘केसरी 2’ के आने से इसकी कमाई पर असर पड़ना तो लाजमी ही है. इसी बीच ‘जाट’ की कमाई के 8वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘जाट’ ने रिलीज के 8वें दिन महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें थोड़ा इजाफा और भी हो सकता है. इसी के साथ 8 दिन के अंदर सनी देओल की ‘जाट’ ने 61.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ है. फिल्म अभी तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है और मेकर्स ने ‘जाट 2’ का ऐलान कर दिया है.
सनी देओल ने क्यों किया ‘जाट 2’ का ऐलान?
मेकर्स और सनी देओल के इस फैसले से तमाम फैन्स हैरत में हैं. हर कोई यही सोच रहा है कि जब ‘जाट’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर इतनी खराब चल रही है, तो भला सनी पाजी ‘जाट 2’ का ऐलान कैसे कर सकते हैं. मेकर्स और सनी के इस फैसले पर सभी को शक हो रहा है. आमतौर पर जब किसी फिल्म का फर्स्ट पार्ट छप्परफाड़ कमाई करता है, तभी उसका दूसरा पार्ट बनाया जाता है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि कोई फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई और उसके दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी गई.
ये भी पढ़ें
‘केसरी 2’ के सामने क्या कमाई कर पाएगी ‘जाट’
‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब सनी देओल की जो भी अगली फिल्म होगी वो बवाल काटेगी. लेकिन ‘जाट’ ने सनी के फैन्स की उम्मीदों को तोड़ दिया. फिल्म ने पहले दिन से ही सभी को अपने कमाई के आंकड़ों से निराश ही किया है. वहीं अब मैदान में अक्षय कुमार अपनी ‘केसरी 2’ के साथ हाजिर हैं. अब ‘जाट’ का कमाई कर पाना और भी मुश्किल होने वाला है.