Jaat: सनी देओल से भिड़ने वाला पहला विलेन है बेहद खूंखार, वो 6 मौके, जब-जब हीरो… – भारत संपर्क

0
Jaat: सनी देओल से भिड़ने वाला पहला विलेन है बेहद खूंखार, वो 6 मौके, जब-जब हीरो… – भारत संपर्क
Jaat: सनी देओल से भिड़ने वाला पहला विलेन है बेहद खूंखार, वो 6 मौके, जब-जब हीरो की नाक में कर दिया दम

जब-जब रणदीप हुड्डा बने विलेन

एक्शन फिल्म भी एकदम खाने की तरह है. जहां मसाले की तरह हीरो परफेक्ट होना चाहिए, लेकिन तड़का लगना भी जरूरी है, जो विलेन्स ही लगाते हैं. पर कैसे विलेन्स जानते हैं? जहां लड़ाई भारत और साउथ अफ्रीका के टी-20 वर्ल्ड कप वाले फाइनल मैच जैसी हो. आखिरी बॉल पर फैसला होगा, तो मजा भी भरपूर आएगा. अब क्योंकि बात सनी देओल की Jaat की है, जहां गोपीचंद मालिनेनी ने भर-भरकर साउथ वाला टच दिया है. तो फिर विलेन्स भी खूंखार होने चाहिए. यूं तो इस पिक्चर में 6 विलेन्स हैं और एक का लुक और नाम रिवील हो गया है, तो उसी पर बात करेंगे.

‘जाट’ के सामने सबसे बड़ी चुनौती किसकी?

Jaat में सनी देओल के अपोजिट रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और बबलू पृथ्वीराज होंगे. पर मेन विलेन रणदीप हुड्डा ही हैं. उनका फिल्म में नाम है- ‘राणातुंगा’. हाल ही में जाट के मेकर्स ने एक टीजर के साथ नाम बताया. साथ ही कुछ लुक भी दिखाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, वो 6 मौके कौन से हैं, जब-जब रणदीप हुड्डा ने विलेन बनकर हीरो की नाक में दम कर दिया.

Randeep Hooda Villain

ये भी पढ़ें

1. हाइवे: शुरुआत करते हैं आलिया भट्ट की फिल्म से. साजिद नाडियाडवाला की पिक्चर 2014 में रिलीज हुई थी. इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. पिक्चर में रणदीप हुड्डा ने महाबीर भाटी का किरदार निभाया था, जो वीरा त्रिपाठी (आलिया भट्ट) की किडनैपिंग करता है. पर बाद में वो सुधर जाता है और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.

2. साहेब बीवी और गैंगस्टर: यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म साल 2011 में आई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन तिग्मांशु धूलिया ने किया था. रणदीप हुड्डा ने पिक्चर में बबलू का किरदार निभाया. बबलू यानी रणदीप हु्ड्डा फिल्म में नेगेटिव रोल में थे, जो साजिश के तहत हत्या कर देता है.

3. मैं और चार्ल्स: यह क्राइम फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. यूं तो यह पिक्चर फ्लॉप रही थी. एक्टर ने इस फिल्म में फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाया था. जिसे बिकिनी किलर के रूप में भी जाना जाता था. हालांकि, जिस तरह से रणदीप हुड्डा ने यह किरदार निभाया था, उनकी काफी तारीफ हुई थी.

4. राधे: मोस्ट वॉन्टेड भाई: सलमान खान की ये एक्शन पिक्चर साल 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने राणा का रोल प्ले किया था. यह एक क्रूर गैंगस्टर होता है, जो ड्रग का कारोबार शुरू करता है. वहीं, बच्चों तक भी इसे फैलाने लगता है, जिसकी लड़ाई भाई यानी सलमान खान से होती है.

5. लाल रंग: यह ब्लैक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे सैयद अहमद अफजल ने बनाया है. वहीं, नितिका ठाकुर और क्रियान ने इसे प्रोड्यूस किया है. पिक्चर में रणदीप हुड्डा ने शंकर सिंह मलिक का किरदार निभाया. शंकर फिल्म में अवैध धंधा चला रहा था, जिसके बारे में सबको पता लग जाता है.

6. डी: साल 2005 में यह क्राइम थ्रिलर फिल्म आई थी. इस गैंगस्टर फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मैकेनिक देशु का रोल प्ले किया था. फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया है, जिसके साथ पहले गलत होता है. वहीं बाद में वो बदला लेने निकलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क| अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क