Jaat Release Date: सनी देओल के टारगेट पर दो साउथ सुपरस्टार्स, ‘जाट’ इस दिन होगी… – भारत संपर्क

0
Jaat Release Date: सनी देओल के टारगेट पर दो साउथ सुपरस्टार्स, ‘जाट’ इस दिन होगी… – भारत संपर्क
Jaat Release Date: सनी देओल के टारगेट पर दो साउथ सुपरस्टार्स, 'जाट' इस दिन होगी रिलीज

सनी देओल की जाट कब होगी रिलीज?

Sunny Deol को लेकर हर तरफ तगड़ा माहौल बना हुआ है. यह सब ‘गदर 2’ के बाद शुरू हुआ था, पर साल 2023 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई. इस वक्त सनी पाजी के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. ‘लाहौर 1947’, ‘जाट’, ‘बाप’, ‘गदर 3’, ‘सफर’ और ‘बॉर्डर 2’ में वो काम करने वाले हैं. पर जिस फिल्म से वो वापसी करने वापसी करने वाले हैं, वो है- Jaat. इसे सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी पिक्चर बताया जा रहा है. इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई, जो अप्रैल में ही है. इसी दिन प्रभास ने अपनी फिल्म The Raja Saab लाने का ऐलान किया था.

सनी देओल की इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर भी आया था, जिसे गजब का रिस्पॉन्स मिला. सनी देओल उस छोटे से टीजर में ऐसा एक्शन करते दिखे थे, जैसा पहले नहीं देखा गया है. इस फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने 10 अप्रैल रखी है. लेकिन प्रभास के साथ टक्कर शायद कैंसिल हो सकती है. क्या है वजह?

ये भी पढ़ें

सनी देओल की फिल्म कब होगी रिलीज?

हाल ही में मैत्री मूवी मेकर्स ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया. इसकी जानकारी बीते दिनों ही दे दी गई थी. इसमें लिखा कि- एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. उनकी फिल्म ‘जाट’ दुनियाभर में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. हिंदी के अलावा यह पिक्चर तेलुगु और तमिल में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म को थमन ने म्यूजिक दिया है. वहीं, गोपिचंद मालिनेनी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है. वहीं, पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैत्री मूवी मेकर्स वाले फिल्म पर पैसा लगा रहे हैं.

इसी के साथ ही सनी देओल का फिल्म से एक नया पोस्टर शेयर किया गया, जो भौकाली है. हालांकि, इसी दिन प्रभास ने अपनी ‘राजा साब’ को लाने का ऐलान किया है. हालांकि, ऐसी चर्चा है कि वो अपनी फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर रहे हैं. दरअसल मेकर्स की तरफ से अबतक ऐलान नहीं किया गया है. पर ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि प्रभास की फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री वाले ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. वो ही सनी की फिल्म पर भी पैसा लगा रहे हैं.

अजित कुमार भी सनी देओल के टारगेट पर

10 अप्रैल को अजित कुमार की फिल्म भी आने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया था कि अजित कुमार की Good Bad Ugly 10 अप्रैल को आएगी. अब फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है. क्या सनी पड़ेंगे अजित कुमार पर भारी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने मतदाता दिवस पर…- भारत संपर्क| इंदौर: भिखारी को दिया भीख, देने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR… अब हो… – भारत संपर्क| Google-Apple क्या करेंगे अब? सरकार ने दे दिया ये बड़ा आदेश – भारत संपर्क| Jaat Release Date: सनी देओल के टारगेट पर दो साउथ सुपरस्टार्स, ‘जाट’ इस दिन होगी… – भारत संपर्क| 22 साल बड़ी महिला से इश्क कर बैठी लड़की, बोली- ‘वो मेरा सच्चा प्यार’, चर्चा में अनोखी…