JAAT Teaser: सनी देओल की राह नहीं आसान, जाट का विलेन है बेहद खूंखार, सामने आया… – भारत संपर्क


सनी देओल ‘जाट’
सनी देओल कुछ ही समय में पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. वो ‘जाट’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसे रिलीज होने में अब बस एक महीने का समय बचा है. उससे पहले मेकर्स ने एक टीजर वीडियो जारी करते हुए फिल्म के विलेन को इंट्रोड्यूस कर दिया है.
‘जाट’ में सनी देओल की राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म में उनके सामने एक मजबूत विलेन है, जो उन्हें कांटे की टक्कर देगा. मेकर्स ने रणदीप हुड्डा को विलेन बनाया है. टीजर वीडियो में रणदीप काफी खूंखार लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें
टीजर में रणदीप कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. चेहरे पर गुस्सा है. वो कहते हैं, “:मुझे मेरा नाम काफी प्यारा है.” उसके बाद वो अपने कैरेक्टर का नाम बताते हैं- राणातुंगा. टीजर वीडियो शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, “जाट से मुकाबला करने के लिए स्टेज तैयार है.” ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
‘जाट’ में होंगे 6 विलेन
कुछ समय पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी इस फिल्म में एक दो नहीं बल्कि 6-6 विलेन होने वाले हैं, जिनमें से एक रणदीप हुड्ड् का भी नाम था. मेकर्स ने उनकी झलक तो दिखा दी है. बाकी विलेन को इंट्रोड्यूस करना अभी बाकी है. वो पांच विलेन हैं- विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू, बबलू पृथ्वीराज
माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को गोपीचंद मलीनेनी ने डायरेक्ट किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें सनी धांसू एक्शन करते दिखने वाले हैं. जैसे ‘गदर’ में वो हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों को पिटते दिखे थे, उसी तरह वो हाथ में बड़ा सा पंखा लिए दुश्मनों पर भारी पड़ते नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में भी दिखेंगे सनी देओल
सनी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ के बाद वो किसी भी पिक्चर में नहीं दिखे हैं. सनी इस साल आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आने वाले हैं. अभ इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.