Jabalpur: ‘शादी करोगी या नहीं?’ प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा, मना किया तो पेट… – भारत संपर्क

0
Jabalpur: ‘शादी करोगी या नहीं?’ प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा, मना किया तो पेट… – भारत संपर्क

अस्पताल में भर्ती महिला का चल रहा इलाज.
जबलपुर जिले के रांझी थाना अंतर्गत मस्ताना चौक में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर दिनदहाड़े बीच बाजार पेट्रोल भरे गुब्बारे से हमला कर आग लगा दी. आग लगाने के दौरान पेट्रोल आरोपी प्रेमी के ऊपर भी पड़ गया, जिससे वह भी झुलस गया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. CCTV फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी प्रेमी गाड़ी से आता है और अपनी प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालता है. आग लगने के बाद दोनों इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नरेंद्र पंजाबी (40) और सपना यादव (42) के बीच प्रेम संबंध था. नरेंद्र सपना से बेइंतहा एक तरफा प्यार करता था. नरेंद्र सपना की मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी बनना चाहता था. सपना यादव, जो तीन बच्चों की मां है और अपने पति से अलग रहती है. फूलों की दुकान चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करती है. मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब सपना अपनी फूलों की दुकान पर थी.
महिला से शादी करना चाहता था आरोपी
तभी नरेंद्र वहां पहुंचा और सपना से शादी करने की बात करने लगा. सपना ने कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती. यही बात नरेंद्र को नागवार गुजरी. गुस्से में उसने पेट्रोल भरे गु्ब्बार से सपना पर हमला कर दिया और आग लगा दी. इस वारदात का कारण यह था कि नरेंद्र सपना से शादी करना चाहता था, लेकिन सपना ने मना कर दिया था. गुस्से में आकर नरेंद्र ने इस घातक कदम को अंजाम दिया. चूंकि पेट्रोल नरेंद्र पर भी पड़ गया था तो वह भी गंभीर रूप से झुलस गया.
ये भी पढ़ें

पुलिस से की थी शिकायत, पर नहीं की कार्रवाई
घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत ज्यादा खराब होने के चलते दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना से सपना के परिजन आहत हैं. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पहले कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह लापरवाही इस भीषण घटना का कारण बनी. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज इस तरह की घटना न होती.
ASP ने दी घटना की जानकारी
यह घटना न केवल परिवारों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक सबक है कि किस प्रकार रिश्तों में आई कड़वाहट और उन्माद ऐसी हिंसक घटनाओं को जन्म दे सकते हैं. पुलिस की समय पर कार्रवाई और समाज की सतर्कता से ही ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जैसे ही नरेंद्र की हालत ठीक होती है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य आयोजन, धार्मिक…- भारत संपर्क| ऑपरेशन सिंदूर में चमका भारत का ‘आकाशतीर’ सिस्टम, DRDO प्रमुख को अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी…- भारत संपर्क| गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क