जबलपुर: किन्नरों पर चढ़ा रील्स का क्रेज, ट्रैफिक के बीच लगाए ठुमके; पुलिस न… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून केवल युवक-युवतियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि किन्नरों में भी यह क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर किन्नर न केवल रील्स बना रहे हैं. बल्कि इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं. वहीं कुछ अश्लील वीडियो बनाकर शेयर करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई.
दरअसल, हाल ही में, जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर किन्नरों द्वारा फिल्मी गीतों पर नाचते हुए रील बनाई गई, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया. यह वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया. इसके अलावा, मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म और यहां तक की रेलवे ट्रैक पर भी किन्नरों ने रील्स शूट की हैं. किन्नर इन रील्स के जरिए सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने, लाइक्स और कमेंट्स पाने की कोशिश कर रहे हैं.
अश्लीलता फैलाने की हो रही कोशिश
हालांकि, इन रील्स को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब इन्हें अश्लील डांस के तौर पर देखा गया. फिल्मी गीतों पर अश्लील तरीके से नाचते हुए किन्नरों की वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. इन घटनाओं की जानकारी मिलने पर जबलपुर पुलिस हरकत में आई . पुलिस के अनुसार, इन रील्स की सोशल मीडिया आईडी को वेरीफाई किया जा रहा है और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
‘शहर की छवि हो रही खराब’
एडिशनल एसपी आनंद कलादगी ने कहा कि ऐसी हरकतें शहर की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं. इस घटना ने सार्वजनिक स्थलों की गरिमा और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग इसे मनोरंजन के नाम पर अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण मान रहे हैं. वहीं, किन्नर समुदाय के कुछ लोगों ने इसे खुद को अभिव्यक्त करने का जरिया बताया है.
जबलपुर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सार्वजनिक स्थानों पर अनुचित व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.