JAC 9th,11th Results 2024 घोषित, यहां करें चेक | JAC jharkhand board 9th 11th…

0
JAC 9th,11th Results 2024 घोषित, यहां करें चेक | JAC jharkhand board 9th 11th…
JAC 9th,11th Results 2024 घोषित, यहां करें चेक

झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: getty images

झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल कक्षा 9वीं में कुल 98.39 प्रतिशत और और 11वीं में 98.48 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड इस सप्ताह अब 8वीं के नतीजे भी घोषित कर सकता है. जेएसी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है.

इस साल कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चली थी. राज्यव्यापी झारखंड बोर्ड कक्षा 11 की परीक्षा में 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कक्षा 9वीं की परीक्षा में कुल 471201 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 463637 सफल हुए हैं. वहीं 11वीं एग्जाम में कुल 379720 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 373960 पास हुए हैं.

ये भी पढ़ें – झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं का रिजल्ट घोषित, जानें कितने फीसदी हुए पास

JAC 9th,11th Results 2024 कैसे करें चेक

  • जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाए.
  • यहां 9th Result 2024/11th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल कोड व रोल नंबर दर्ज करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

झारखंड बोर्ड 9वीं और 11वीं में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास माने जाएंगे. वहीं 45 से 60 प्रतिशत के बीच नंबर पाने वाले छात्र दूसरी श्रेणी और 33 से 45 फीसदी के बीच नंबर पाने वाले छात्र तीसरे श्रेणी में पास होंगे.

छात्र कुछ दिनों के बाद अपने स्कूल से मार्कशीट की मूल काॅपी प्राप्त कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड एक दो दिनों में अब कक्षा 8वीं का भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि जेएसी ने अभी रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ नगर का विजय दशमी उत्सव संपन्न – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सीएम कैंप कार्यालय बना उम्मीदों का आशियाना, मंदाकिनी को सुनने की झुंझलाहट…- भारत संपर्क| दोस्त सच्चा है या चापलूस…ऐसे समझें अंतर, नहीं खाएंगे धोखा| Sarangarh News: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने किया हमला, 50 से 60 लोग मधुमक्खियो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक! मासूम बेटी के साथ पिता करता था गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी बन… – भारत संपर्क