चेन्नई में दिखी जडेजा की तलवारबाजी, बांग्लादेशी गेंदबाजों पर पड़े भारी, करि… – भारत संपर्क

0
चेन्नई में दिखी जडेजा की तलवारबाजी, बांग्लादेशी गेंदबाजों पर पड़े भारी, करि… – भारत संपर्क

रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक. (फोटो- pti)
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले से एक शानदार पारी आई है. टीम इंडिया के लिए मुकाबले की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने टीम की पारी को संभालने का काम किया और एक दमदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा है.
रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने ये पारी एक अहम समय पर खेली जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. जडेजा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने 144 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. छठा विकेट भी इसी स्कोर पर गिर गया था. ऐसे में टीम इंडिया काफी दवाब में थी. लेकिन रवींद्र जडेजा ने काफी सोच समझकर बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे टीम की पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने 73 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान जडेजा के बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
अश्विन के साथ मिलकर टीम को संभाला
टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट 144 रन ही गंवा दिए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने आर अश्विन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने 7वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ दिए हैं और खबर लिखने तक दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद हैं. यह टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सातवें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है, जिसने 2004 में ढाका में सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच 10वें विकेट के लिए बनाई गई 133 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रवींद्र जडेजा का ये तीसरा अर्धशतक है. ये तीनों अर्धशतक भारत में ही आए हैं.
जडेजा की बल्लेबाजी में आया बड़ा बदलाव
पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2016 तक जडेजा ने 38 पारियों में 26.5 के औसत से सिर्फ 848 रन ही बनाए थे और 4 अर्धशतक जड़ थे. लेकिन साल 2017 के उनके प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिला है. 2017 से उन्होंने 43.1 के औसत से टेस्ट में रन बनाए हैं और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं. टेस्ट में उनके नाम 4 शतक हैं, ये सभी शतक 2016 के बाद ही आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने कुलदीप यादव को सबके आमने घसीटा, पंत ने भी दिया साथ, फैंस ने … – भारत संपर्क| *गंभीर रूप से बीमार मुन्नू बाई को तत्काल मिली मेडिकल सहायता, सीएम कैम्प…- भारत संपर्क| बरेली में एक ही परिवार की 4 बेटियां लापता, खेत में घास काटने गई थीं चारों – भारत संपर्क| गजब! अंदर चल रहा था RJD का सदस्यता अभियान, बाहर कट गए माननियों की गाड़ी के…| कौन हैं पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कब पास किया था UPSC, किस बैच के अधिकारी? जिनके…