जेल में बंद इमरान खान बोले जनादेश चुराने वालों के खिलाफ देशद्रोह की हो कार्यवाही |… – भारत संपर्क

0
जेल में बंद इमरान खान बोले जनादेश चुराने वालों के खिलाफ देशद्रोह की हो कार्यवाही |… – भारत संपर्क
जेल में बंद इमरान खान बोले- जनादेश चुराने वालों के खिलाफ देशद्रोह की हो कार्यवाही

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फरवरी में हुए आम चुनाव में कथित तौर पर जनादेश चुराने और प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन एवं पीपीपी को सत्ता तक पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ देशद्रोह की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है. अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के बाद शनिवार को इमरान खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कार्यवाही करने की बात बताई. इस मामले में इमरान के अलावा उनकी पत्नी बुशरा बीबी, सहयोगी फराह गोगी और दिग्गज कारोबारी मलिक रियाज भी शामिल हैं.

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में धांधली के आरोप लगे थे. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित 90 से अधिक निदर्लीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली के चुनाव में जीत दर्ज की थी जो सबसे अधिक थी. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने चुनाव के बाद समझौता कर लिया और देश में गठबंधन की सरकार बना ली.

जनादेश चुराकर बनाई गयी सरकार

पीटीआई का कहना है कि नई सरकार जनादेश चुराकर बनाई गई है. हालांकि डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने को दावा किया कि उनकी पार्टी को तीन करोड़ से अधिक वोट मिलें जबकि बाकी 17 राजनीतिक दलों को संयुक्त रूप से इतने ही वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में अनियमितताओं को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने उठाया और गैर-सरकारी संगठनों ने भी चुनावी प्रक्रिया में खामियां बताईं. इस बीच, चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ अमेरिका में आईएमएफ के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

ये भी पढ़ें

सेना के खिलाफ लगे नारों से किया किनारा

जेल में बंद इमरान खान ने अपनी टिप्पणी में आईएमएफ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन का समर्थन किया लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा सेना के खिलाफ लगाए गए नारों से किनारा कर लिया. खान ने आगे कहा, पहले पीटीआई को एक साजिश के तहत उसके चुनाव चिह्न बल्ला से वंचित किया गया और फिर उसे आरक्षित सीट में उसके हिस्से से वंचित कर दिया गया. उन्होंने जनादेश चुराने वाले अधिकारियों के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद-6 के तहत देशद्रोह की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है.

उच्च न्यायलय में जायेंगे इमरान

इमरान खान ने कहा कि आरक्षित सीट को लेकर पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जाएगी. क्यूंकि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी), पीटीआई की कई सीट को अन्य राजनीतिक दलों को आवंटित नहीं कर सकता है. पीटीआई को झटका देते हुए, पीएचसी ने बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से सुन्नी इत्तेहाद परिषद की याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट अन्य दलों को आवंटित करने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई थी.

अप्रैल में होंगे सीनेट पद के चुनाव

आठ फरवरी का चुनाव जीतने वाले पीटीआई समर्थित निर्दलीय सांसद आरक्षित की गई कई सीट में हिस्सा पाने के लिए सुन्नी इत्तेहाद परिषद में शामिल हो गए. सुन्नी इत्तेहाद परिषद पाकिस्तान में इस्लामी राजनीतिक और बरेलवी धार्मिक दलों का राजनीतिक गठबंधन है. खान ने कहा कि आठ फरवरी का चुनाव एक फिक्स मैच था. जिसमें चुनाव आयोग और कार्यवाहक सरकार आपस में मिले हुए थे. खान ने आगामी सीनेट चुनाव को भी ‘फिक्स्ड मैच’ करार दिया है. पाकिस्तान में सीनेट के लिए चुनाव दो अप्रैल को होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या ‘गुलाम’ बन जाएगा ब्रिटेन, बदल रही डेमोग्राफी…इस्लाम वाला कैसा खतरा? – भारत संपर्क| Ranbir Kapoor Superhit Movie: जब कटरीना कैफ ने शाहरुख की फिल्म के चक्कर में छोड़… – भारत संपर्क| Study concentration: पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन… कुर्सी पर बैठते ही ऊबने लगते…| Viral Video: मेट्रो में मासूम को नहीं मिली सीट तो उसने बैठाया तगड़ा जुगाड़…मासूमियत…| Asia Cup 2025: UAE ने ओमान को 42 रनों से हराया, सुपर-4 की रेस में पाकिस्तान… – भारत संपर्क