Jailer 2 Teaser: गोवा के शांत समुद्र में तुफान लाए थलाइवा रजनीकांत, फुल ऑन एक्शन… – भारत संपर्क

0
Jailer 2 Teaser: गोवा के शांत समुद्र में तुफान लाए थलाइवा रजनीकांत, फुल ऑन एक्शन… – भारत संपर्क

साउथ के थलाइवा यानी मेगास्टार रजनीकांत लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर 2 का टीजर आ गया है. थलाइवा इस टीजर में दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. रजनीकांत के फैन्स को काफी लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार था. और अब आखिरकार वो इंतजार खत्म हो गया है.

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ब्लॉकबस्टर रही थी. नेल्सन दिलीप ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म का टीजर काफी मजेदार और एक्शन पैक्ड है. मजेदार बात ये है कि टीजर में डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध ने भी हिस्सा लिया है. टीजर काफी यूनीक है और फैन्स का काफी पसंद भी आ रहा है.

कैसा है टीजर?

टीजर की शुरुआत एक क्लाइमेट फॉरकास्ट से होती है, जिसमें कहा जाता है कि अरब सागर में तेज नाम का चक्रवात उठा है. कहा जा रहा है कि एक और तुफान आएगा. यहां पर नेल्सन और अनिरुद्ध को मसाज चेयर पर आराम करते दिखााया गया है. दोनों में बातचीत हो रही है. अनिरुद्ध कहते हैं कि अरे यार एक और चक्रवात आने वाला है, क्या कहता है नेल्सन वापस मुंबई चले क्या? इस बात पर नेल्सन कहते हैं कि साइक्लोन मुंबई में ही तो है. दोनों अपनी नई स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे होते हैं कि इसी बीच एक आदमी आकर ठीक उनके सामने गिरता है.

एक-एक करके कई आदमी वहां आते हैं और उनको गोलियां लगती हैं. इसके बाद एंट्री होती है सुपरस्टार रजनीकांत की. रजनी के हाथ में हथियार है, जिसके बाद शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ उनका चेहरा रिवील होता है. उनके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार है. आंखों में गुस्सा लिए वो नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडों के बारे में पूछते हैं जो उन्हें पता बता देते हैं.

‘जेलर’ का सीक्वल है फिल्म

इसके बाद रजनीकांत उस घर को ही बम से उड़ा देते हैं जिसमें नेल्सन और अनिरुद्ध थे. कहा जा सकता है कि टीजर को काफी अलग तरीके से बनाया गया है. ‘जेलर 2’ रजनीकांत की 2023 की फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है. फिल्म में रजनीकांत का जबरदस्त अवतार लोगों को खूब पसंद आया था और ये सुपरस्टार के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. अब लोगों को इसके सीक्वल से भी काफी उम्मीदें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*इसी माह आ सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची,कई जिलों में बदले जा सकते…- भारत संपर्क| महाकुंभ में विदेशी युवतियों ने किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, संस्कृत के श्लोकों का सटीक…| कैलिफोर्निया आग: Elon Musk बने मसीहा, ऐसे कर रहे लोगों की मदद – भारत संपर्क| ‘मेरी बीवी भाग गई’… सदमे में युवक ने रेलवे ट्रैक पर बनाया Video, फिर ट्रे… – भारत संपर्क| दादा ने गाए हजारों गाने, पिता भी थे सिंगर, वो एक्टर जो 36 साल पहले गोविंदा के… – भारत संपर्क