*जैन मुनिश्री 108 प्रमाण सागर को प्रदेश सरकार ने घोषित किया राजकीय…- भारत संपर्क
जशपुरनगर।जैन मुनिश्री 108 प्रमाण सागर महाराज को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर, छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित कर दिया है. सरकार की इस निर्णय से उत्साहित जैन समाज ने मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय का आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि 4 फ़रवरी को पद विहार करते हुए जशपुर पहुंच रहे मुनिश्री 108 प्रमाण महाराज को राजकीय अतिथि का दर्जा देने का अनुरोध, खंडेलवाल जैन समाज ने, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय के माध्यम से, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया था. कृष्ण कुमार राय की पहल पर, मुख्यमंत्री साय ने राज्य अतिथि अधिकारी ने मुनिश्री 108 प्रमाण सागर को राजकीय अतिथि घोषित करते हुए, जिला प्रशासन को मुनिश्री 108 प्रमाण सागर की सुरक्षा सहित सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जानकारी के लिए बता दे कि मुनिश्री 108 प्रमाण सागर महाराज ने 30 मार्च 1988 को दीक्षा प्राप्त की थी. शिखर जी मे इनके द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मुनि प्रमाण सागर जी महाराज, अपने गुरु विद्यासागर जी महाराज का दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ जा रहे हैँ. इसी सिलसिले मे उनका जशपुर आगमन हो रहा है.