जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…

0
जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…
जाको राखे साइयां...! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच गई जान

कार एक्सीडेंट का भयानक वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: X

कबीर का एक दोहा आप लोगों ने जरूर सुना होगा कि जाको राखे साइयां..मार सके ना कोय’ इस दोहे का अर्थ है. जिसके साथ ऊपर वाले का हाथ हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. इस दोहे से जुड़े कई वीडियो आए दिन लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. जिसे देखने के बाद कई लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जहां एक शख्स की किस्मत इतनी अच्छी थी कि सड़क पर एक्सीडेंट होने के बावजूद उसको कुछ नहीं हुआ.

कहते हैं अगर आप रास्ते पर गाड़ी चला रहे हैं तो आपको संभलकर रहने की जरूरत होती है क्योंकि यहां कई बार गलती आपकी नहीं होती है, लेकिन बावजूद इसके आप हादसे के शिकार हो जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बाइक वाला स्कॉर्पियो से टकरा जाता है. इस दौरान उसकी किस्मत अच्छी रहती है और इतनी तगड़ी टक्कर के बावजूद शख्स की जान बच जाती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियां काफी तेजी से जा रही होती है. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो रुक जाती है और ड्राइवर सही समय देखकर गाड़ी मोड़ ही रहा होता है कि दूसरी गाड़ी आ जाती है. इसी दौरान एक बाइक वाला तेज रफ्तार में आता है और उस स्कॉर्पियो वाले को जोरदार टक्कर मार देता है. हालांकि यहां शख्स की किस्मत अच्छी रहती है क्योंकि टक्कर के बाद भी सही सलामत बच जाता है.

इसे X के हैंडल @introvert_hu_ji पर शेयर किया गया है. क्लिप पर कई यूजर्स ने अपनी राय भी दी है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है- अच्छा हुआ कि चोट नहीं आई वरना ऐसी दुर्घटना में जान भी जा सकती है.’ दूसरे यूजर ने वीडियो में लिखा है कि- किस्मत साथ दे गई वरना इसकी मौत तय थी.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ भाईसाहब! क्या तगड़ा एक्सीडेंट हुआ है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क