मोहनपुर में महाशिवरात्रि पर किया गया जलाभिषेक- भारत संपर्क

0
मोहनपुर में महाशिवरात्रि पर किया गया जलाभिषेक- भारत संपर्क

आशिक खान

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर स्थित मोहनपुर मे महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर काफी संख्या मे श्रद्धांलुओं ने शिवलिंग मे जलाअभिषेक कर मत्था टेका वही पूजा अर्चना भी चलता रहा,
विदित हो कि मोहनपुर नागझरिया देवस्थल मे नौ दिवसीय श्रीं शिव महापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन सार्वजनिक रूप से प्रारम्भ हुआ हैं, जहाँ पर प्रति दिन हजारों कि संख्या मे श्रद्धांलु कथा ब यज्ञ मे शामिल हो रहे हैं,कथा वाचक देवेन्द्र तिवारी द्वारा निरंतर कथा वाचन किया जा रहा हैं,
वही महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्य रूप से 15 जोड़ी जजमान कथा मंडप पर पूजा अर्चना कर रहे हैं, जहाँ काफी संख्या मे श्रद्धांलु एवं शिवभक्त कथा श्रवन कर रहे है,
महाशिवरात्रि पर के अवसर सरपंच श्रीमती सुमित्रा सिंह बाबूलाल सिंह पोर्ते जगदीश पैकरा तथा नाग कन्या पमिता देवी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, तथा राम प्रजापति, रुपनारायन मान सिंह, रामकुमार, शिवनारायण, विजय कुमार, नारायण विश्वकर्मा, बाबूलाल, उजीत राम, जगरनाथ, लल्लूसिंह, गिरवर राम, चंबल सिंह, जगदीश पैकरा, राजूराम ललन सिंह राजेश महेंद्र प्रजापति, बिशुनराम, धाना प्रजापती का निरंतर सहयोग से यज्ञ ब कथा का संचालन किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क