जालौन: छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत, बड़े ने सुना तो सदमे में तोड़ा दम…… – भारत संपर्क

0
जालौन: छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत, बड़े ने सुना तो सदमे में तोड़ा दम…… – भारत संपर्क

छोटे भाई की मौत की खबर सुन बड़े ने तोड़ा दम
जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्यौना रियासत से एक बेहद मार्मिक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है. जहां सड़क दुर्घटना में छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई ने सदमे में दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में एक दिन में दो वृद्ध भाइयों की मौत से न केवल परिजन बल्कि पूरा गांव शोक में डूब गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 73 साल के रामचरण प्रजापति शुक्रवार देर रात अपने घर से खेतों की ओर शौच के लिए निकले थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. चूंकि रात का समय था इसलिए किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने रामचरण का शव पड़ा देखा. यह दृश्य देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों और गांव वालों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, पूरा गांव गमगीन हो गया. मृतक के 85 वर्षीय बड़े भाई तुलाराम को जब अपने छोटे भाई की मौत की खबर मिली तो वो भी अंतिम दर्शन के लिए खेत की ओर चल दिए.

हालांकि परिजनों ने उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और वापस घर भेज दिया. तुलाराम घर लौटकर चुपचाप चारपाई पर लेट गए और गहरी चुप्पी साध ली. बताया जाता है कि वे गहरे सदमे में चले गए थे. कुछ ही देर बाद उन्होंने भी चारपाई पर लेटे-लेटे ही दम तोड़ दिया. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
दोनों की उठीं अर्थियां
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छोटे भाई रामचरण के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं बड़े भाई तुलाराम की मृत्यु स्वाभाविक मानते हुए परिजनों ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. गांव के लोगों के मुताबिक दोनों भाई बेहद मिलनसार, सामाजिक और शांत स्वभाव के थे. गांव में उनका बहुत सम्मान था. एक साथ दो अर्थियां उठने के दृश्य ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा मंजर उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा.
पूरे गांव में पसरा मातम
इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. प्रशासन की ओर से परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है. साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक की तलाश शुरू कर दी है. दो भाइयों की एक साथ मौत ने जहां पूरे गांव को हिला दिया है, वहीं यह घटना पारिवारिक रिश्तों की संवेदनशीलता और भावनात्मक जुड़ाव की एक मार्मिक मिसाल बनकर सामने आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क| Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क