जेम्स एंडरसन अब नहीं तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड, टेस्ट से ल… – भारत संपर्क

जेम्स एंडरसन लेंगे संन्यास (Photo: AFP)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने अपना मन बना लिया है. द गार्जियन कि खबर है कि एंडरसन इस साल इंग्लैंड के घरेलू समर के अंत में संन्यास ले लेंगे. जेम्स एंडरसन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के इरादे को अमलीजामा पहनाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर मंडरा रहा खतरा भी टल जाएगा. फिलहाल, एंडरसन ही एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे.
21 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला पूरी तरह से एंडरसन का अपना नहीं रहा. इसके पीछे इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम का भी बड़ा हाथहै. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिन के इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रेंडन मैक्कलम खास तौर पर एंडरसन से मिले और उनसे कहा कि टीम ने अब भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. मैक्कलम की बातों से साफ जाहिर होता है वो एंडरसन को संन्यास के बारे में सोचने को कह रहे हैं.
एंडरसन के संन्यास के पीछे की वजह
सवाल है ब्रेंडन मैक्कलम को एंडरसन से सीधे-सीधे टेस्ट से संन्यास के बारे में सोचने को लेकर कहने की जरूरत क्यों पड़ी? इसके पीछे की वजह 2025-26 में होने वाली एशेज सीरीज पर फोकस हो सकता है. ऐसा नहीं है कि एंडरसन फिट नहीं हैं या रेड बॉल से वो परफॉर्म नहीं कर रहे. लेकिन, सच ये है कि 2025-26 एशेज तक उनकी उम्र 43 की हो चुकी होगी. और, यही वजह है कि मैक्कलम चाहते हैं कि एंडरसन की जगह किसी और को मौका दिया जाए.
ये भी पढ़ें
क्या होम ग्राउंड पर खेलेंगे आखिरी मैच?
अब सवाल है कि एंडरसन इस साल घरेलू समर के अंत में तो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, वो मैच कौन सा हो सकता है? इंग्लैंड को इस साल घरेलू समर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका से टेस्ट खेलना है. दोनों टीमों को मिलाकर कुल 6 टेस्ट खेले जाएंगे. इसमें श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड पर भी खेला जाएगा, जो कि जेम्स एंडरसन का होम ग्राउंड है. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाला यही टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है.
सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट का रिकॉर्ड नहीं टूटेगा
साल 2003 में जिम्बाब्बे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन के संन्यास लेने के फैसले से अब ये साफ है कि वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के महारिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे. सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट में 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 187 टेस्ट खेलकर अभी एंडरसन, सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे करीब थे. लेकिन, अगर वो इंग्लैंड के घरेलू समर के अंत में भी संन्यास लेते हैं तो सिर्फ 6 ही टेस्ट खेल पाएंगे और इस तरह उनके कुल टेस्ट मैचों की संख्या 193 ही रहेगी.