जामिया ने लाॅन्च किया नया बीटेक और एमटेक कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन | jamia…
जामिया के नए बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई मेन के स्कोर पर होगा.
देश की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में शुमार जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक और एमटेक के नए कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्स को इनोवेटिव सेल्फ फाइनांस्ड प्रोग्राम का नाम दिया गया है. जामिया के नए बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई मेन के स्कोर पर होगा. जबकि एमटेक में एडमिशन के लिए गेट एग्जाम का स्कोर देखा जाएगा.
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नए कोर्स की घोषणाएं हुई हैं. कोर्स में छात्रों को सर्किट डिजाइन, डिजिटल सिस्टम, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सहित कई सारे टाॅपिक के बारे में पढ़ाया जाएगा. जामिया की वेबसाइट पर उपलब्ध एक अलग फॉर्म को भरकर यूनिवर्सिटी के नए कोर्स में आवेदन कर सकते हैं. 20 फरवरी से वेबसाईट पर फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे.
जामिया मिलिया के बीटेक और एमटेक कोर्स
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी ने बीटेक और एमटेक लेवल के 4 नए कोर्स शुरू किए हैं. जो नए इंजीनियरिंग कोर्स शुरू किए हैं, वो हैं- बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स (VLSI डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी), बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस), एमटेक इन डाटा साइंस. कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है जिसमें पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को प्रैक्टिकल नाॅलेज भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
बीटेक के सेल्फ फाइनांस्ड प्रोग्राम की सालाना फीस 1,50,000 रुपए तय की गई है. वहीं, एमटेक के प्रोग्राम की सालाना फीस 54,000 रुपए रखी गई है. एप्लीकेशन फॉर्म 20.02.2024 तारीख से ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर उपलब्ध हो जाएंगे. अभ्यर्थी इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन की प्रक्रिया में अभ्यर्थी के गेट एग्जाम और जेईई मेन परीक्षा में स्कोर देखे जाएंगे.
‘इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं नए कोर्स’
प्रोग्राम के लॉन्च के बारे में बोलते हुए, इंजीनियरिंग फैकलटी के डीन प्रो. मिनी थॉमस ने कहा, ‘नए बीटेक पाठ्यक्रमों की शुरूआत इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. नई तकनीकों को हमारे पाठ्यक्रम में मिलाकर, हम छात्रों को तेजी से विकसित हो रहे टेक्नोलॉजिकल लैंडस्केप में सफलता हासिल करने में मदद करेगा.
जामिया के बीटेक और एमटेक कोर्सेस और एडमिशन से संबंधित और जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के प्रॉस्पेक्टस को पढ़ सकते हैं. इसके अलावा कोई सवाल है तो उसे [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.