Jammu Accident: माता वैष्णो देवी, एक मोड़ और 150 फीट गहरी खाई… मरने वालों… – भारत संपर्क

0
Jammu Accident: माता वैष्णो देवी, एक मोड़ और 150 फीट गहरी खाई… मरने वालों… – भारत संपर्क

बस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के अखनूर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज और अखनूर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है. घायलों और मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने इस पूरे हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाले लोगों में 9 लोग उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले थे. हादसे की खबर के बाद डीएम अर्चना वर्मा ने एक टीम गठित की है जो कि जम्मू के लिए रवाना की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हाथरस की प्रशासनिक टीम जम्मू पहुंचकर मृतकों और घायलों की जानकारी इकट्ठा करेगी.
9 लोग हाथरस से
हाथरस की प्रशासनिक टीम में एसडीएम, पीटीओ, एआरएम और नायब तहसीलदार को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि बस के अंदर जो यात्री मौजूद थे वह जिले के गांव मझोला और नगला उदयसिंह के बताए जा रहे हैं जो कि वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. बस के अंदर हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर और अन्य शहरों के कुल 75 लोग सवार थे.
डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिरी बस
जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस नंबर UP-81 CT 4058 हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी दर्शन के लिए जा रही थी. जब बस चुंगी मढ़ से निकल रही थी उसी वक्त टुंगी मोड़ पर अचानक बस सड़क के किनारे बनी 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 57 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह बस यूपी से ही चली थी. जब बस खाई में गिरी उस वक्त मौके पर कई स्थानीय लोग पहुंच गए और पुलिस के साथ रेस्क्यू में जुटे रहे. खाई से लोगों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क