भूकंप के तेज झटके से कांपी जापान की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता |… – भारत संपर्क

0
भूकंप के तेज झटके से कांपी जापान की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता |… – भारत संपर्क
भूकंप के तेज झटके से कांपी जापान की धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.1 की तीव्रता

भूकंप. (सांकेतिक)

जापान में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई. यह झटके उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त में महसूस किए गए. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी हिस्सा था. हालांकि फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इससे पहले नए साल पर पश्चिमी जापान में आए भूकंप के झटकों से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक जनवरी को इशिकावा प्रांत और आसपास भूकंप के करीब 100 झटके महसूस किए गए थे. इसमें 7.6 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था, जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था.

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क