*जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग का आयोजन, जिला अस्पताल की टीम बनी सिरमौर,51000…- भारत संपर्क

0
*जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग का आयोजन, जिला अस्पताल की टीम बनी सिरमौर,51000…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-19 जनवरी:-जशपुर हेल्थ प्रीमियम लीग के तहत आयोजित क्रिकेट मैच में जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह मैच घोलेंग के प्रताप स्कूल ग्राउंड में खेला गया, जहां प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये रखा गया था।

जशपुर जिला अस्पताल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 81 रन बनाए और कांसाबेल अस्पताल की टीम को 82 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांसाबेल टीम 6 विकेट खोकर केवल 71 रन बना पाई।

जशपुर टीम के कप्तान नंदकिशोर ने टीम का नेतृत्व किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब 35 रन बनाने वाले डॉ. अभिषेक निकुंज को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डॉ. लक्ष्मीकांत आपट को दिया गया। इस आयोजन ने जिले में खेल और स्वास्थ्य के प्रति उत्साह बढ़ाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Odisha Police Recruitment 2025: इस राज्य में निकली सब-इंस्पेक्टर की बंपर…| जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक: जबलपुर में टीचर की दरिंदगी, घर में घुसकर छात्रा से रेप; जहर भी पिल… – भारत संपर्क| बिग ब्रेकिंग- पुलिस को देखकर भागा गांजा डीलर, छत से गिरकर…- भारत संपर्क| बड़ी खबर – टीआई स्थानांतरण आदेश जारी — भारत संपर्क