जशपुरः बुजुर्ग पिता की हत्या: खेत में हल चलाने को लेकर हुआ विवाद,…- भारत संपर्क

0
जशपुरः बुजुर्ग पिता की हत्या: खेत में हल चलाने को लेकर हुआ विवाद,…- भारत संपर्क

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बेटे ने अपने वृध्द पिता की फावड़े के वार से हत्या कर दी। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, संजय अपने पिता से मुम्बई जाने के लिए जिद कर रहा था, लेकिन पिता ने उसे मुम्बई जाने से मना कर दिया। उन्होंने उसे गांव में ही खेती-किसानी करने का नसीहत दी और कहा कि खेती-किसानी के समय में मुंबई-दिल्ली जाने को कहते हो जबकि अभी खेतों में काम बाकी है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद में हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने फावड़े से अपने पिता के सिर पर हमला कर दिया। इससे उसके पिता ठाकुर राम की मौके पर मौत हो गई।

बेटे ने कबूला अपना गुनाह
मृतक के पड़ोस में रहने वाले उसके भतीजे फागुना राम सिंह नागवंशी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया की उसने बड़े पिता ठाकुर राम सिंह नागवंशी के आंगन में लड़ाई-झगड़ा करने का आवाज सुनाई दी, जब उसने उनके घर जाकर देखा तो ठाकुर राम का शव खून से लथपथ हालत में घर के आंगन में पड़ा हुआ था. जब उसने ठाकुर राम के बेटे और उसके भाई संजय से घटना के बारे में पूछा तो उसने खूद पिता की हत्या की बात कबूल की।

Previous articleRaigarh News: एक ट्रक सीमेंट की हेरा फेरी करने वाले फरार ड्राइवर को कोतरारोड़ पुलिस ने रायपुर के खमतराई इलाके से किया गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क