*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार…- भारत संपर्क

0
*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार…- भारत संपर्क

जशपुर, कोतबा:-छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित के बाद कोतबा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने नगर व विद्यालय का नाम रोशन किया है.कक्षा 10 वीं और 12 वीं के हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के घर जाकर नगर की पहली महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन सुनील शर्मा ने गुलदस्ता भेंटकर उनका मुंह मीठा करते हुये उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि बेशक हमारे विद्यालय के छात्र-छात्रों ने छत्तीसगढ़ के टॉप 10 में जगह नहीं बनाई इससे कतई चिंता करने की बात नही है.उन्होंने अपेशा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों से कहा कि आप हतोत्साहित न हो बल्कि दुगुने जोश से आगे कड़ी मेहनत करें,जिससे सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा से जुड़ी चीजों को अवगत कराते हुए कहा कि आज सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सभी विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है.इन योजनाओं के तहत भी आप अच्छे स्कूलों में दाखिला देकर नगर सहित स्कूल व अपने परिवार के माता-पिता का नाम रोशन कर सकते है।

विदित हो कि कल सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों बोर्ड परीक्षा 10 वीं और 12 वीं का परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें कोतबा बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री सेजेश अंग्रेजी/हिंदी माध्यम कोतबा के बच्चों ने 10वी 12 वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय सहित शिक्षकों का नाम रोशन किया।
इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणाम अनुरूप लड़कियों ने फिर बाजी मारते हुये अव्वल रहीं, हालांकि 12 वीं में लड़कों ने भी उत्कृष्ट परिणाम लेकर परचम लहराया।
इस वर्ष भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता की पताका फहराई। विशेष रूप से अंग्रेजी मीडियम में 10वीं कक्षा में पूर्वी साहू ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं अनुष्का शर्मा 91% अंकों के साथ द्वितीय तथा पल्लवी बंजारा 89.50% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 94% रहा, जो यह दर्शाता है कि शैक्षणिक गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है।

साथ ही हिंदी माध्यम 10वी के ढीलेस पैंकरा ने 90% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l

12वीं कक्षा में भी छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। कॉमर्स ग्रुप से अभिषेक गुप्ता ने 84% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। बायो ग्रुप में अनुराग बंजारा ने 81.8%, अमीषा सिदार ने 81.6% और तनीषा शर्मा ने 80% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।

वहीं गणित (मैथ्स) ग्रुप हिन्दी मीडियम में यशवंत श्रीवास ने 88% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l

बायो ग्रुप हिन्दी माध्यम से विभा भारद्वाज ने 85% एवं डुलेश्वरी यादव ने 85% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l

कृषि संकाय में पूर्णिमा पैंकरा ने 88.5% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है l

आर्ट ग्रुप से जय किशन महेश्वरी ने 82% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l
कोतबा और जशपुर जिले के लिए यह परिणाम एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि यदि इच्छाशक्ति और परिश्रम हो तो किसी भी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। अब इन होनहार छात्र-छात्राओं से नगरवासियों को उम्मीद है कि वे भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्टता का परचम लहराएंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।

विद्यालय के प्राचार्य जय कुमार सिदार,शिक्षाविद श्याम पैंकरा,दुर्योधन यादव,मनीष शर्मा समेत समस्त शिक्षकगणों ने इन मेघावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम,अनुशासन और समर्पण के बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खीरे को छीलकर खाना सही है या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय| बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मिली मंजूरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मौत के साये में जिंदगी… पाकिस्तान में फंसा IPL खेलने वाले खिलाड़ी का बड़ा… – भारत संपर्क| नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, वायरस के बाद अब फैला रहा फेक वीडियो, ऐसे हो सकता है… – भारत संपर्क| सोहा अली खान से झगड़े के बीच बाथरूम चले जाते हैं कुणाल खेमू, वजह सुन छूट जाएगी… – भारत संपर्क