जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ी 1.5 करोड़ की अवैध शराब, दो आरोपी…- भारत संपर्क

जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आघात के तहत एक और ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक से 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है।
दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ की शराब जब्त
इससे पहले, दो दिन पहले ही पुलिस ने लोरो घाट के पास पंजाब से बिहार जा रही एक ट्रक से 7015 लीटर शराब बरामद की थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ट्रक चालक श्रवण सिंह (43), निवासी चंबा, पंजाब से पूछताछ में पुलिस को एक और शराब से भरी ट्रक की जानकारी मिली।
अनूपपुर (मध्य प्रदेश) से पकड़ा गया दूसरा ट्रक
मिली जानकारी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना दुलदुला पुलिस और साइबर सेल की टीम को अनूपपुर (मध्य प्रदेश) भेजा गया। वहां से यूपी नंबर की ट्रक (UP 14DT 7849) को जब्त कर ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू (25), निवासी पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर 784 पेटियों में 18,180 बोतल शराब बरामद की गई।
शराब तस्करी का खुलासा, एक जैसी रणनीति से हो रही थी तस्करी
गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि तस्करी में एक ही पैटर्न अपनाया जा रहा था। शराब से भरा ट्रक पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर चालक को हैंडओवर किया जाता था और उसे हजारीबाग, झारखंड तक पहुंचाना होता था। वहां से तस्करों की दूसरी टीम ट्रक को अपने कब्जे में लेती और माल खाली करने के बाद ट्रक चालक को पैसा देकर वापस भेज दिया जाता।
अब तक दो आरोपी, दो ट्रक और 14,027 लीटर अवैध शराब जब्त
जशपुर पुलिस ने अब तक इस पूरे ऑपरेशन में
✅ दोनो ट्रकों की कीमत: ₹30 लाख
✅ कुल बरामद शराब: 14,027 लीटर
✅ कुल बरामद पेटियां: 1,574
✅ कुल जब्त शराब की अनुमानित कीमत: ₹3 करोड़
✅ गिरफ्तार आरोपी: 2 ट्रक चालक
तस्करों तक पहुंचेगी पुलिस, टीम को मिलेगा इनाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए आगे की जांच करेगी। इसके अलावा, इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम दिया जाएगा।
गिरोह का नेटवर्क और पुलिस की रणनीति
➡️ शराब तस्करी के लिए ऐसी ग्रामीण पक्की सड़कों का उपयोग किया जा रहा था जहां टोल प्लाजा और चेकिंग कम होती है।
➡️ तस्करों की टीम ट्रक चालकों को केवल गंतव्य तक ट्रक पहुंचाने की जिम्मेदारी देती थी, जिससे चालक को यह पता नहीं चलता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड होगी।
➡️ पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर सेल और अन्य इन्वेस्टिगेशन टेक्निक्स का सहारा ले रही है।
जशपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों में मचा हड़कंप!
Post Views: 11