*अपहरण व लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
*अपहरण व लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। गौरतलब है कि ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
➡️ इसी तारतम्य में थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा वर्ष 2023 से अपहरण व लूट के मामले में फरार एक आरोपी वकील खान को पकड़ने में सफलता मिली है।
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक .08.10.23 को प्रार्थी नंदन कुमार गुप्ता , निवासी कुनकुरी, रेमते रोड ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है, उसकी एक ट्रक भी है, जिसमे वह अन्य समानों के अलावा कोयला परिवहन का काम भी करता है। घटना से करीब एक माह पहले उसका परिचय नौसाद नाम के एक ट्रक ड्राइवर से हुआ जो कि कोयला ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाता था, प्रार्थी नन्दन गुप्ता व नौसाद के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होती रहती थी, कि इसी दौरान एक दिन नौसाद ने प्रार्थी नन्दन गुप्ता को फोन कर बताया कि एक कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से उसका परिचय है जो कि प्रार्थी के साथ काम करना चाहता है और प्रार्थी नन्दन गुप्ता से मिलना चाहता है ,कहकर प्रार्थी नन्दन गुप्ता को कोयला व्यापारी से मिलने की बात कहते हुए कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत राजू ढाबा में मिलने बुलाया, जिस पर प्रार्थी रात्रि 09.00 से 10.00 के करीबन कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से मिलने राजू ढाबा पहुंचा, इसी दौरान आरोपी नौसाद का उसे फोन आया और बताया कि रोड के पास में एक स्कॉर्पियो वाहन में कोयला ट्रांसपोर्ट का व्यापारी बैठा है, मिलने के लिए आ जाओ, जिस पर प्रार्थी, आरोपी नौसाद के बताए स्थान पर गया , जहां आरोपी नौसाद ने स्कॉर्पियो के पास खड़े एक व्यक्ति से कोयला व्यापारी कहकर उसका परिचय करवाया, गाड़ी के अंदर दो और व्यक्ति बैठे थे, प्रार्थी कोयला व्यापार के संबंध में बात कर ही रहा था कि अचानक उन व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी नन्दन गुप्ता को जबरन स्कॉर्पियो में खींचकर बैठा दिया गया व प्रार्थी से मारपीट करने लगे, चिल्लाने पर ,जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी से उसकी मोबाइल फोन, पर्स, सोने की चेन व कार की चाभी को छीनकर, प्रार्थी को जबरन अपने स्कॉर्पियो वाहन से रांची झारखंड ले गए, जहां प्रार्थी की चार ए टी एम कार्ड से पिनकोड पूछकर अलग अलग ए टी एम मशीन से 02 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए थे, फिर रांची में ही प्रार्थी को अपने स्कॉर्पियो वाहन से उतार कर प्रार्थी की, ए टी एम कार्ड, मोबाइल, पर्स व कार की चाभी को लौटा दिए, फिर घटना के संबंध में किसी को बताने पर प्रार्थी के परिवारजनों को मारने की धमकी दिए थे। प्रार्थी बस में बैठकर गुमला झारखंड तक आया, फिर फोन के जरिए अपने परिजनों को घटना के संबंध में बताया।
➡️ रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपहरण व लूट के लिए आरोपी नौसाद अंसारी व उसके साथियों के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 365 , 394व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
➡️विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा वर्ष 2024 में ही आरोपी नौसाद अंसारी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सेनहा थाना सेनहा, जिला लोहरदगा (झारखंड) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी नौसाद अंसारी की निशानदेही पर अपराध में सम्मिलित उसके साथियों को पुलिस के द्वारा चिन्हित कर लिया गया था।
➡️पुलिस के द्वारा अपराध में शामिल, फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी ,कि इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से घटना में सम्मिलित एक आरोपी वकील खान के ग्राम टोटो, जिला गुमला में होना पता चलने पर, तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में एक पुलिस टीम गुमला ( झारखंड) रवाना की गई, जहां से मामले में फरार आरोपी वकील खान उर्फ अकील खान को हिरासत में लेकर वापस लाया गया है।
➡️ पुलिस की पूछताछ में अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी वकील खान उर्फ अकील खान पिता शकील खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी टोटो, थाना टोटो, जिला गुमला,( झारखंड) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पता साजी जारी है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
➡️मामले की विवेचना व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक श्री राकेश यादव, उप निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी,प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार पुराने मामलों के फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, इस अभियान का नाम ऑपरेशन अंकुश रखा गया है, उसी के तहत इस मामले के फरार आरोपी को धर दबोचा गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अंग्रेज़ी अख़बार द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को…- भारत संपर्क| औषधीय पौधों के संवर्धन से असीम संभावनाएं : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या AC, वॉशिंग मशीन की तरह स्मार्टफोन को भी मिलेगी रेटिंग, क्या है सरकार का… – भारत संपर्क| गेंदबाज से बना बल्लेबाज, इस शॉर्टकट ने बदल दी जिंदगी, अब IPL में मिला मौका – भारत संपर्क| *अपहरण व लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क