जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, ये कारनामा करने… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, ये कारनामा करने… – भारत संपर्क

बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा. (फोटो- pti)
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में लगातार कहर बरपा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने और ध्वस्त करने के बाद बुमराह ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पछाड़ दिया है. सिडनी टेस्ट में मार्नस लाबुशेन को आउट करते ही बुमराह के नाम ये बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है.
बुमराह ने रचा इतिहास
जसप्रीत बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में भी शुमार हो चुके हैं. बुमराह ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 32 विकेट हासिल कर लिए हैं. 32वें विकेट के रूप में उनका शिकार मार्नस लाबुशेन बने. लाबुशेन का विकेट लेते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. इससे पहले बुमराह ने जब सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल में उस्मान ख्वाजा का विकेट झटका था तब उन्होंने बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.
बिशन सिंह बेदी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह से पहले ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान और दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम दर्ज था. उन्होंने 1977-78 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पूरी सीरीज में 31 विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्हें तीन विकेट मिले थे. इसके बाद एडिलेड टेस्ट में बुमराह ने चार विकेट लिए थे. वहीं ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे मैच में बुमराह ने 9 विकेट चटकाए थे. मेलबर्न में चौथे टस्ट में भी भरिये गेंदबाज के खाते में 9 विकेट आए थे. अब सिडनी टेस्ट में 2 और सफलता हासिक करके बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि बुमराह ने इस दौरे पर अपने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए हैं. अब 45 टेस्ट में उनके नाम कुल 205 विकेट हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क