जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत नहीं, रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिय… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत नहीं, रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिय… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह या कोई तीसरा- कौन होगा भारत का कप्तान?Image Credit source: PTI
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रफ्तार भर चुका है और सबका ध्यान फिलहाल इस पर ही लगा है. मगर आईपीएल से अलग भारतीय क्रिकेट के कर्ताधर्ताओं का ध्यान आईपीएल के बाद होने वाले इंटरनेशनल एक्शन पर भी टिका है. आईपीएल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल बरकरार है. रोहित की कप्तानी को लेकर कई तरह के दावे हो रहे हैं और अब एक नई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि अगर रोहित इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनते हैं तो कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि शुभमन गिल को प्राथमिकता मिल सकती है.
रोहित को कप्तान बनाने के पक्ष में BCCI
25 मई को आईपीएल 2025 सीजन खत्म हो जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. यहां 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के लिए टीम के सेलेक्शन में करीब 2 महीनों का वक्त बाकी है लेकिन सबसे ज्यादा नजरें कप्तानी को लेकर हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही न सिर्फ उनकी कप्तानी बल्कि टीम में जगह को लेकर भी गंभीर सवाल उठे हैं.
हालांकि रोहित ने बार-बार जोर देकर कहा है कि वो फिलहाल कहीं नहीं जा रहे हैं. साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से ही बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें ही कप्तान बनाए रखने के मूड में है. हालांकि, अभी भी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है और मई के महीने में ही रोहित भी इस सीरीज में खेलने या न खेलने को लेकर अपना रुख साफ करेंगे. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी बैकअप प्लान भी बना रही है.
रोहित नहीं तो शुभमन गिल बनेंगे कप्तान!
रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित मई के महीने में ही इस सीरीज के लिए अपने खेलने पर बोर्ड को जानकारी देंगे. अगर रोहित इस सीरीज से नाम वापस लेते हैं तो टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शुभमन गिल को चुना जा सकता है. वैसे तो टीम इंडिया में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 मैच में कप्तानी भी की थी. मगर फिलहाल वो पीठ की चोट के कारण बाहर हैं और उनकी फिटनेस को लेकर लगातार संदेह बना हुआ है.
अगर बुमराह इस सीरीज के लिए फिट भी होते हैं तो इसकी संभावना कम ही है कि वो पांचों टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है. वैसे तो बुमराह के अलावा टीम इंडिया की कप्तानी की रेस में लगातार ऋषभ पंत का नाम भी आगे आता रहा है, जो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं. मगर ऐसा लगता है कि शुभमन गिल अब इस रेस में आगे निकल गए हैं. गिल को हाल ही में वनडे टीम का नियमित उप-कप्तान भी बनाया गया था. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल के आखिरी दिनों में हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति का चाकू से गला काटा, अपने शरीर पर बनाए निशान; पुलिस को गुमराह करने के ल… – भारत संपर्क| अटूट प्रेम! पति ने बनवाया पत्नी का मंदिर, शारदा देवी की लगवाई मूर्ति; खर्च…| Nutella के साथ मिर्ची कचर-कचरकर खा गया ये बंदा, देखने लायक है रिएक्शन- VIDEO| IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क| गर्मी में पहनें भाग्यश्री की बेटी जैसी साड़ियां और सूट, मिलेगा कमाल का लुक