जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क

बुमराह ने एशिया कप खेलने को लेकर सुनाया अपना फैसलाImage Credit source: PTI
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर बहस जारी है. इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने के बाद से वो आलोचकों के निशाने पर हैं और ये सवाल तक उठ रहे हैं कि क्या वो एशिया कप में हिस्सा लेंगे या नहीं. अब खुद बुमराह ने इस पर अपना फैसला सुना दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने सेलेक्शन कमेटी को साफ-साफ बता दिया है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं और टूर्नामेंट में टीम इंडिया की गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं.
बुमराह ने दूर की सेलेक्टर्स की टेंशन
संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है, जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार 19 अगस्त को होना है. उससे पहले ही बुमराह के रूप में टीम इंडिया को राहत की खबर मिली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि बुमराह ने कुछ ही दिन पहले सेलेक्टर्स से बात करते हुए अपने मन की बात बताई थी.
बुमराह के उपलब्ध रहने से सेलेक्टर्स को तेज गेंदबाजों के सेलेक्शन से जुड़ी टेंशन से राहत मिलेगी. अभी तक ये सवाल उठ रहा था कि अगर बुमराह उपलब्ध नहीं होते हैं तो अर्शदीप सिंह के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में क्या मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी या किसी अन्य पेसर को चुना जाना चाहिए या नहीं. बुमराह के रहने पर टीम इंडिया उन्हें और अर्शदीप सिंह को उतार सकती है, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं, जिसकी UAE में ज्यादा जरूरत पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि वहां स्पिनर्स का दबदबा रहता है.
45 दिन बाद मैदान पर उतरेंगे बुमराह
एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच 9 सितंबर को UAE से है. इस मैच के जरिए बुमराह करीब 45 दिन बाद किसी मैच में गेंदबाजी के लिए उतरेंगे. उन्होंने पिछला मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने चौथे और पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं की थी. ऐसे में बुमराह को उसके बाद से लंबा ब्रेक मिल गया है, जो उनके लिए फिटनेस हासिल करने के लिहाज से अहम है. वहीं इस फॉर्मेट में बुमराह 29 जून 2024 के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे.