मेलबर्न में अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड बदलेंगे जसप्रीत बुमराह, करियर में पहल… – भारत संपर्क

0
मेलबर्न में अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड बदलेंगे जसप्रीत बुमराह, करियर में पहल… – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 21 विकेट. (Photo: PTI)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक सबके दावों को गलत साबित करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर रखा है. इस सीरीज के तीन टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी है. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने लगभग अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया से लोहा लिया हुआ है. बुमराह इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं और अब मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में वो अपने पुराने रिकॉर्ड को बदल सकते हैं. ये रिकॉर्ड है एक साल में 80 से ज्यादा विकेट, जिसके बेहद करीब हैं बुमराह.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच शुरू होगा. ये मुकाबला टेस्ट सीरीज का रुख तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. न्यूजीलैंड के हाथों घर में ही सूपड़ा साफ होने की शर्मिंदगी झेलने के बाद इस दौरे पर आई टीम इंडिया ने अभी तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके नायक बुमराह ही रहे हैं. बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने सीरीज के पहले ही मैच में बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी तो अच्छी की है लेकिन अभी सीरीज बराबरी पर है.
मेलबर्न में बदल सकते हैं रिकॉर्ड
टीम इंडिया के अब तक के प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने लगभग अकेले दम पर ही भारतीय गेंदबाजी का जिम्मा उठाया है. बुमराह इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा 21 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें दो बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं. अब टीम इंडिया को बुमराह से ऐसे ही प्रदर्शन की जरूरत मेलबर्न में भी होगी. खुद बुमराह अपने इस शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे क्योंकि उनके पास कुछ ऐसा करने का मौका है, जो उन्होंने आज तक नहीं किया.
बुमराह अगर मेलबर्न टेस्ट में कम से कम 3 विकेट भी हासिल कर लेते हैं तो पहली बार एक साल में वो 80 इंटरनेशनल विकेट झटक लेंगे. बुमराह के नाम इस साल तीनों फॉर्मेट्स की 32 पारियों में कुल 77 विकेट हैं. इससे पहले 2018 में उन्होंने 39 पारियों में 78 विकेट हासिल किए थे, जो उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. बुमराह ने इस साल टेस्ट में अभी तक 24 पारियों में 62 विकेट लिए हैं, जबकि 8 टी20 पारियों में 15 विकेट हासिल किए हैं.
MCG में बुमराह का प्रदर्शन भी है शानदार
जिस तरह की फॉर्म में बुमराह इस वक्त हैं, उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं होगी. वैसे भी मेलबर्न के मैदान में उनका रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने यहां सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में 13 के लाजवाब एवरेज से 15 विकेट ले चुके हैं. 2018 में यहां पहली बार खेलते हुए बुमराह ने पहली पारी में ही 6 विकेट हासिल कर लिए थे. उस मैच में उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे लड़के बड़े सीधे हैं…सनी देओल और बॉबी देओल के अफेयर पर जब पिता धर्मेंद्र… – भारत संपर्क| MP: उज्जैन के उस चर्च की कहानी, जिसपर 78 साल से लिखा था मंदिर, अब इस शब्द क… – भारत संपर्क| UPPSC PCS Prelims 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, 5 लाख से अधि… – भारत संपर्क| शिक्षा व्यक्तित्व विकास में सहायक: लक्ष्मी राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहले पीटा, फिर थूककर चटवाया…युवक के साथ ऐसे की हैवानियत कि रूह कांप जाए