जसप्रीत बुमराह की पांच नाकामी पड़ी टीम इंडिया को भारी, इंग्लैंड में हो गया … – भारत संपर्क

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं (फोटो- PTI)
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने अभी तक तीन मैच में 24.08 के औसत से 12 विकेट झटके हैं और वो इस टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. हालांकि नई गेंद से वो इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे हैं. किसी भी गेंदबाज के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो नई गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करे और उनका विकेट ले. हालांकि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में ऐसा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 7 बार नई गेंद से शुरुआत की है. इसमें से 5 बार वो कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.
बुमराह नई गेंद से फ्लॉप रहे
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में नई गेंद से 39 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 130 रन खर्च किए हैं और केवल चार विकेट ही हासिल किए हैं.इसका मतलब ये है कि 12 विकेट में उन्होंने नई गेंद से सिर्फ चार ही विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया. लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने वापसी की और पहली पारी में 5 विकेट लिए. इसी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट झटके. उनकी इसी खराब गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अहम साझेदारी की.
इंग्लैंड में बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 12 टेस्ट मैच में 25.73 के औसत से 49 विकेट लिए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी है और खेल के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इस दौरान अगर वो एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो इतिहास रच सकते हैं.बुमराह अगर मैनचेस्टर टेस्ट में एक भी विकेट झटक लेते हैं तो वो इंग्लैंड में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ उसकी ही जमीन पर इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे.
बुमराह रच सकते हैं इतिहास
बुमराह के नाम अभी तक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच में कुल 49 विकेट हैं. वो पहले ही इस मामले में दिग्गज पेसर इशांत शर्मा (48 विकेट) को पीछे छोड़ चुके हैं. अब अगर बुमराह मैनचेस्टर के बजाए ओवल में होने वाले आखिरी मैच में खेलते हैं तो वहां भी उनके पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. मगर उनकी मौजूदा फॉर्म और सीरीज की स्थिति को देखते हुए तो टीम इंडिया को मैनचेस्टर में ही उनकी जरूरत है. बुमराह ने सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया था.