‘मदर्स डे’ पर इमोशनल हुए ‘जाट’ और ‘सिकंदर’, सनी देओल-सलमान खान ने माओं पर ऐसे… – भारत संपर्क

0
‘मदर्स डे’ पर इमोशनल हुए ‘जाट’ और ‘सिकंदर’, सनी देओल-सलमान खान ने माओं पर ऐसे… – भारत संपर्क
'मदर्स डे' पर इमोशनल हुए 'जाट' और 'सिकंदर', सनी देओल-सलमान खान ने माओं पर ऐसे लुटाया प्यार

मदर्स डे पर क्या बोले सनी-सलमान?

कहा जाता है कि मां धरती पर बनाई गई भगवान की सबसे खूबसूरत और सुंदर रचना है. मां वो ताकत है जो अपनी औलाद की खातिर कुछ भी कर गुजरती है. आज मदर्स डे के खास मौके पर आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी मां पर जी भरकर प्यार बरसा रहे हैं. बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने मदर्स डे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. सनी देओल और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स ने भी इस खास मौके पर अपनी माओं के साथ पोस्ट शेयर करते हुए उन पर प्यार लुटाया है और उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं.

सनी देओल ने मां संग शेयर किया खास वीडियो

दिग्गज एक्टर सनी देओल पिता धर्मेंद्र के साथ ही अपनी मां प्रकाश कौर के भी काफी करीब हैं. सनी, धर्मेंद्र और प्रकाश के बड़े बेटे हैं. मां के साथ सनी का रिश्ता बेहद अनोखा है. मदर्स डे पर अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मां के साथ उनकी ढेरों तस्वीरें नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो’ गाना भी बज रहा है. इसके साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, ”उस महिला को जिसने मुझे बिना कुछ मांगे सब कुछ दिया. आपका प्यार ही मेरा सबसे बड़ा तोहफा है. मदर्स डे की शुभकामनाएं, मां.”

सलमान खान ने दोनों माओं संग शेयर की फोटो

दूसरी ओर सलमान खान ने भी मदर्स डे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें मां सलमा खान के साथ ही उनकी सौतेली मां (सलमान के पिता सलीम खान की दूसरी वाइफ) भी नजर आ रहीं हैं. सलमा ने सलमान की बांह पकड़कर उनके कंधे पर सिर रखा है, तो वहीं हेलन सलमान के पीछे हैं और उन्होंने अपने दोनों हाथ एक्टर के कंधे पर रखे हैं. सलमान ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ”दुनिया की सबसे अच्छी माओं के लिए धन्यवाद डैड. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए, मदर्स डे की शुभकामनाएं.”

सनी-सलमान का वर्क फ्रंट

सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये पिक्चर बुरी तरह पिट गई थी. वहीं इन दिनों सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में नजर आ रहे हैं. लेकिन इसकी कमाई भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है. हालांकि इसने एक महीने में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जयमाल पहनाते ही दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, रोते-रोते दुल्हन ने तोड़ दी श… – भारत संपर्क| खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का था इनाम| जो विराट कोहली को मानते हिंदुस्तान का ‘बब्बर शेर’, उन्होंने दी सलाह- संन्या… – भारत संपर्क| ब्रिटिश काल से है रेलवे मटन करी का कनेक्शन, जानें हिस्ट्री और बनाने का तरीका| कोरिया में मेगा स्काई वॉचिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …