‘बच्चों जैसी हैं जया बच्चन…’ ऑन स्क्रीन पोती ने की भर-भरकर तारीफ, बोलीं-… – भारत संपर्क

0
‘बच्चों जैसी हैं जया बच्चन…’ ऑन स्क्रीन पोती ने की भर-भरकर तारीफ, बोलीं-… – भारत संपर्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. जया को अक्सर उनके बर्ताव और गुस्से को लेकर ट्रोल किया जाता है. पैप्स के साथ अक्सर जया भिड़ जाती हैं. कई बार ऐसा माना जाता है कि आदमी जैसा मीडिया या फिर कैमरे के सामने दिखता है वो असल में भी वैसा ही होगा, लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है. कैमरे के सामने इंसान एकदम अलग होता है.

जया बच्चन को जहां उनके गुस्से के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है, ऐसे में अब जया की एक को-स्टार ने उनकी तारीफ की है. जया की ऑन स्क्रीन पोती ने उनके बारे में कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि लोग जया को गलत समझते हैं. जया असल में वैसी बिल्कुल नहीं हैं, जैसा उनको लेकर लोग सोचते हैं.

जया बच्चन पर क्या बोलीं अंजली आनंद

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजली आनंद ने हाल ही में जया बच्चन संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. दरअसल जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर नाराजगी दिखाने को लेकर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके इस रवैये की आलोचना भी करते हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि जया बच्चन दिल की बहुत अच्छी हैं. अंजली ने कहा कि जया ने उनका बहुत ध्यान रखा है. वो सेट पर उनके लिए खाना लाती थीं. अंजली ने कहा कि जया उनकी फेवरेट हैं, और वो बिल्कुल बच्चों जैसी हैं.

अंजली को आलिया भट्ट से होती है जलन

अंजली और जया बच्चन ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में अंजली ने रणवीर सिंह की बहन गायत्री की किरदार निभाया था. अंजली ने अपने इंटरव्यू में आलिया के साथ काम करने के अपने एक्पीरियंस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें आलिया से जलन होती है. अंजली ने कहा कि आलिया और वो लगभग सेम ऐज की हैं और आलिया ने अपने दम पर बहुत कुछ अचीव कर लिया है. ऐसे में अंजली ने पॉजीटिव सेंस में कहा कि उन्हें आलिया से जलन होती है, क्योंकि वो बहुत मेहनत करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किचन में छिपा है चमकती त्वचा का राज, ये चीजें हैं बेहतरीन एक्सफोलिएटर| तैरते हुए होटल का Video वायरल, अंदर का नजारा देख मंत्रमुग्ध हो गए लोग| *लोदाम,पतराटोली एवं जोरण्डाझरिया में समाधान शिविर का हुआ आयोजन,आवेदकों को…- भारत संपर्क| हार्दिक पंड्या का शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर पूरा करने के लिए फेंक दी इतनी सार… – भारत संपर्क| सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 7 मई को, नागरिकों को आपात स्थिति में…- भारत संपर्क