एटक के जेसीसी सदस्य ने समर्थकों के साथ बीएमएस की ली सदस्यता- भारत संपर्क

0

एटक के जेसीसी सदस्य ने समर्थकों के साथ बीएमएस की ली सदस्यता

कोरबा। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन शाखा बगदेवा द्वारा बीएमएस श्रम संगठन में प्रवेश करने वाले नए कार्यकर्ताओं का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया। बगदेवा खान में वरिष्ठ फोरमैन (इलेक्ट्रिकल) के रूप में कार्यरत दिनेश कुमार बंजारे जो एटक श्रम संगठन में लगभग 25- 30 वर्षों से निरंतर कार्य करते आ रहे थे। वर्तमान में बगदेवा शाखा के इकाई जेसीसी सदस्य थे, उन्होंने अपने सहयोगियों प्रेमलाल नारंग (फोरमैन), प्यारेलाल बंजारे,(फोरमैन), मनोज बनाफर (फोरमैन), सदन सिंह (वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन) आदि अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बीएमएस संगठन की रीति नीति, कार्यकलापों से प्रेरित होकर वर्ष -2024 की सदस्यता ग्रहण की है। बीएमएस शाखा बगदेवा की ओर से उपक्षेत्रीय कार्यालय, ढेलवाडीह में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के महामंत्री अशोक सूर्यवंशी की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार कुंभकार, सचिव बंधन दास महंत एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा नए सदस्यों का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क