नालंदा में जदयू नेता की हत्या… चुनावी रंजिश या जमीनी विवाद? परिवार ने…

0
नालंदा में जदयू नेता की हत्या… चुनावी रंजिश या जमीनी विवाद? परिवार ने…
नालंदा में जदयू नेता की हत्या... चुनावी रंजिश या जमीनी विवाद? परिवार ने बताया यह सच

बिहार में जदयू नेता की हत्या

बिहार के नांलदा में जदयू नेता की धारदार हथियार और लाठी डंडी से पीटकर हत्या कर दी गई. वे लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे. वहीं, मृतक की बेटी के मुताबिक, वह सुबह के समय शौच करने खेत में गए थे, जहां उन पर कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मामला परबलपुर थाना क्षेत्र के माउआ गांव का है. मृतक अनिल कुमार की बेटी के मुताबिक, अनिल कुमार आज सुबह के समय शौच करने पास वाले खेत में गए थे. लेकिन यहां करीब आधा दर्जन आरोपी घात लगाकर उन्हें मारने के लिए बैठे थे. इस दौरान आरोपियों ने उनके शरीर पर जगह-जगह भाला मारकर हमला कर दिया.

ले गए अस्पताल

इस वजह से वह बुरी तरह घायल हो गए. घरवाले आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक अनिल कुमार के परिवार के मुताबिक, वह लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग एजेंट बने थे. इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी और आज उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें

जदयू प्रत्याशी पहुंचे मौके पर

फिलहाल घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी.उन्होंने कहा कि अनिल कुमार जदयू के सच्चे कार्यकर्ता थे. वह पोलिंग एजेंट भी बने थे. इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी. ऐसी आशंका जताई गई है कि उन्हीं लोगों ने अनिल कुमार की हत्या की होगी. जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही आगे कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतक अनिल कुमार के परिवार के साथ हैं.

क्या बताया पत्नी ने?

इस दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि सहोदर भाई से 4 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उन्हीं लोगों ने भूमि विवाद और चुनावी रंजिश को लेकर उनके पति की हत्या करवाई है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है.

रिपोर्ट-रविकांत कुमार (नालंदा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| Spam Call से मिलेगा छुटकारा, फोन आने पर स्क्रीन पर दिखेगा नंबर के साथ नाम – भारत संपर्क| रतनपुर पुलिस ने पकड़ा 45 लीटर महुआ शराब — भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव सम्पन्न,बालोद…- भारत संपर्क| शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …