JEE Advanced 2024 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा…

0
JEE Advanced 2024 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा…
JEE Advanced 2024 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा

JEE एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 मई है.Image Credit source: Freepik

JEE एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 27 अप्रैल से शुरू होगी. पहले जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होना था. बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया. अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन का लिंक शाम 5 बजे को एक्टिव हो जाएगा.

फॉर्म फिल करने और रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 मई है. इससे पहले तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. बता दें कि रजिस्ट्रेशन फीस भरने की तारीख 10 मई तक बढ़ा दी गई है. जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई,2024 को होगी.

कौन कर सकता है जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन?

हाल ही में NTA ने जेईई मेन 2024 के नतीजे जारी किए थे. जिन छात्रों ने जेईई मेन में अपनी कैटेगरी के कट-ऑफ नंबरों के बराबर या उससे ज्यादा स्कोर किया है, वो जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट कर सकते हैं. NTA ने बताया कि इस साल करीब 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई मेंन की कट-ऑफ पास की है और जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के योग्य हैं.

कैसे करें अप्लाई?

  • आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना है.
  • होमपेज पर जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करें.
  • फॉर्म भरकर अपने अकाउंट पर जाएं.
  • इसके बाद फीस सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन की हार्ड कॉपी निकलवा कर रख लें.

जेईई एडवांस्ड 2024 कीरजिस्ट्रेशन फीस

रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो, भारतीय नागरिकों के लिए फीस कुछ इस तरह है-

  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यार्थी – 1600 रुपये
  • फीमेल कैंडिडेट (सभी वर्ग) – 1600 रुपये
  • बाकी सभी आवेदक – 3200 रुपये

ओसीआई/पीआईओ कार्ड धारक, विदेशी नागरिकों एवं ओसीआई/पीआईओ कार्ड धारक की रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है.

JEE Advanced 2024 जरूरी तारीखें

  • जेईई (एडवांस्ड) 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख – 7 मई
  • पंजीकृत उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेश फीस भुगतान की अंतिम आखिरी तारीख – 10 मई
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय – 17 मई से 26 मई
  • जेईई (एडवांस्ड) 2024 परीक्षा – 26 मई

जेईई एडवांस की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क