JEE Advanced Exam आज, एग्जाम सेंटर जाने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें |…
JEE Advanced Exam 2024 Image Credit source: freepik
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) की परीक्षा आज यानी 26 मई को आयोजित कराई जा रही है. इस परीक्षा में करीब 1.91 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से करीब 95 फीसदी उम्मीदवारों के उपस्थित होने की संभावना है. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए पढ़ाई और परीक्षा के समय स्टूडेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. खासतौर पर जब उसी दिन पेपर हो तो स्टूडेंट्स को बहुत ही सावधानी से NTA की गाइडलाइन्स को अच्छे से पढ़ना चाहिए.
देशभर में 222 शहरों के करीब 1000 सेंटर से ज्यादा पर परीक्षा का आयोजन होगा. बता दें, इसी तरह से तीन विदेशी शहर अबूधाबी, काठमांडू और दुबई भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी छात्र ये याद रखें कि पेपर 1 और पेपर 2 के बीच में जो समय बचे उसमें पेपर 1 से संबंधित कोई भी चर्चा ना करें. यह चर्चा कैंडिडेट्स के मनोबल को गिरा सकती है और आप के समय को भी बर्बाद कर सकती है. परीक्षार्थी को पेपर 2 भी उतनी ही ऊर्जा के साथ देना चाहिए जितना पेपर 1 को दिया है.
एडमिट कार्ड में चेक कर लें ये डिटेल्स
सेंटर पर पहुंचने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए डिटेल चेक कर लें और जो नियम दिए गए हैं खासकर रिपोर्टिंग टाइम उनका खास ध्यान रखें और पूरी कोशिश करें कि आप रिपोर्टिंग टाइम से कुछ समय पहले ही पहुंच जाए.एडमिट कार्ड वैरीफिकेशन में समय लग सकता है. अपने साथ ओरिजिनल और वैलिड फोटो आईडी भी जरूर लेकर जाएं. बता दें, आईडी कार्ड के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज/स्कूल आईडी, आधार कार्ड आदि में से किसी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैसा होगा जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम का पैटर्न
जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम में दो पेपर होते हैं. एक पेपर 1 और दूसरा पेपर 2. इस साल जेईई एडवांस्ड एग्जाम 306 नंबर की होगी. हालांकि पिछले कई सालों से मार्क्स में अंतर देखा जा रहा है. पिछले साल यह एंट्रेंस एग्जाम 360 अंकों का हुआ था. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और इस परीक्षा को हिंदी और इंग्लिश दोनों में दे सकते हैं. पेपर 1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होती है. वहीं पेपर 2 में भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स ही होती है. जेईई एडवांस्ड में फुल, पार्शियल और जीरो मार्क्स का कॉन्सेप्ट है. इसमें कुल 54 प्रश्न पूछे जाते हैं.