JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपरों में मैथ्स के टफ तो केमिस्ट्री और…

0
JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपरों में मैथ्स के टफ तो केमिस्ट्री और…
JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपरों में मैथ्स के टफ तो केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल रहे मॉडरेट

आईआईटी कानपुर ने इस बार आयेाजित की थी जेईई एडवांस्ड

देश के सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में संचालित हो रहे अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट इंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE) एडंवास्ड 2025 का रविवार 18 मई को समापन हो गया है. रविवार सुबह 9 से 12 बजे के बीच पहला पेपर की परीक्षा आयोजित की गई , जबकि शाम 2.30 से 5.30 बजे के बीच दूसरे पेपर की परीक्षा आयोजित की गई.

जेईई एडवांस्ड के दो पेपरों को एक्सपर्ट ने मॉडरेट टू टफ यानी मध्यम से कठिन स्तर का बताया है. जबकि दोनों पेपरों में मैथ्स के सवाल टफ तो केमिस्ट्री और फिजिक्स के सवाल मॉडरेट रहे हैं. आइए एक्सपर्ट से समझते हैं कि जेईई एडवांस्ड के दाेनों पेपर इस साल कैसे रहे.

जेईई एडवांस्ड पेपर 1

जेईई एडवांस्ड पेपर 1 को लेकर आकाश इनविक्टस के जेईई एक्सपर्ट रमेश बटलीश ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने पेपर 1 को लेकर जो शुरुआती प्रतिक्रिया दी है, उसके मुताबिक ये कहा जा सकता है पेपर 1 मॉडरेट टू डिफिकल्ट लेवल का रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर 1 को लेकर छात्रों से जो बातचीत हुई है, उसमें सामने आया है कि पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री का भाग इजी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम स्तर का था, जबकि गणित का भाग कठिन था. उन्होंने कहा कि पेपर में अभी तक कोई गलती सामने नहीं आई है. हालांकि अभी पेपर 1 का विश्लेषण किया जा रहा है.

जेईई एडवांस्ड पेपर 2

जेईई एडवांस्ड पेपर 2 को लेकर आकाश इनविक्टस के जेईई एक्सपर्ट रमेश बटलीश ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले पेपर की तुलना में दूसरा पेपर कठिन था, जिसे छात्रों ने मॉडरेट टू टफ की श्रेणी में रखा है. उन्होंने बताया कि पेपर 2 में गणित का भाग कठिन था, जबकि केमिस्ट्री और फिजिक्स का भाग लंबा और मॉडरेट था. उन्होंने कहा था कि अभी तक जेईई एडवांस्ड के पेपर 2 में भी कोई गलती सामने नहीं आई है. हालांकि अभी पूरी तरह से पेपर 2 का विश्लेषण किया जाना है.

सीबीटी मोड में आयोजित हुई परीक्षा

जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर कम्प्यूटर बेस्ड हुए हैं. हालांकि परीक्षा के दौरान छात्रों को रफ वर्क के लिए स्क्रिबल पैड दिए गए थे. दोनों ही पेपर 180-180 नंबर के थे. दोनों ही पेपरों में 48-48 सवाल पूछे गए थे. जिसमें से 16-16-16 सवाल मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री के पूछे गए थे. दोनों पेपरों में प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए 60-60 नंबर निर्धारित किए हैं.

ये भी पढ़ें: NEET UG 2025 में कम नंबर का डर! 12वीं बाद मेडिकल सेक्टर में करियर बनाने में मददगार होंगे ये कोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सलमान-शाहरुख भी लगेंगे फीके, इन पांच फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी सब पर पड़े… – भारत संपर्क| साई सुदर्शन ने शतक लगाकर GT को दिलाई जीत, मगर कप्तान शुभमन गिल के साथ हो गय… – भारत संपर्क| JEE Advanced : जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपरों में मैथ्स के टफ तो केमिस्ट्री और…| जैपनीज टेक्निक जिनके इस्तेमाल से तेज होती है याददाश्त| यातायात विभाग की बड़ी कार्रवाई, बसों-ट्रकों से हटाई गईं तेज रोशनी वाले एलईडी लाइट्स – भारत संपर्क न्यूज़ …