JEE Advanced Result 2024 घोषित, अब शुरू होगी JoSAA काउंसलिंग, जानें प्रक्रिया |…
JoSAA काउंसलिंग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने रविवार 9 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद अब बारी आती ज्वाइंट सीट एलोकेशन सिस्टम यानी जोसा (JoSAA) की काउंसलिंग की. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं वह सभी अब जोसा काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे. जोसा की तरफ से 10 जून यानी सोमवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ये काउंसलिंग कई चरण में होती है. पहले चरण में IIT के लिए काउंसलिंग होगी.
पंजीकरण प्रकिया 18 जून को आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर समाप्त होगी. उसके बाद उम्मीदवारों को कोई और मौका नहीं मिलेगा. काउंसलिंग प्रोसेस को जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टार्ट किया जाएगा. विभिन्न IIT, NIIT, IIIT, IIESt, IIIT और GFTI में एडमिशन के लिए JoSAA की काउंसलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में आयोजित की जाएगी. JEE परीक्षा और JEE एडवांस परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स NIIT, IIIT, IIESt, IIIT और GFTI में अपनी पसंद के मुताबिक विषय में एडमिशन ले सकते हैं. इसके तहत 118 इंस्टीट्यूट में एडमिशन होगा. जिनमें 23 IIT, 31 NIT, IIAC शिवपुर, 26 IIIT, 38 GFTI में एडमिशन मिलेगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की कक्षा में 75 फीसदी अंक हासलि किए हैं वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं जेईई मेन में पास होना भी जरूरी है. इसके अलावा जेईई एडवांस्ड के साथ ही कैटेगरी कट ऑफ क्लीयर होना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें
काउंसलिंग के 6 चरण
वहीं बात करें जोसा काउंसलिंग के चरण की तो इसके कुल 6 चरण होते हैं. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होता है. इसके बाद च्वाइस फिलिंग का चरण आता है. जिसमें स्टूडेंट्स अपनी पसंद अपनी रैंक के हिसाब से भरते हैं. इसके बाद सीट लॉक करना पड़ता है. जिसमें पहला फ्रीज, फ्लोट, और स्लाइड तीन चीजें होती हैं.
इसके बाद सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाता है. स्टूडेंट्स को उनके हिसाब से सीट मिल जाती हैं. जिसके बाद सीट एक्सेप्ट करने के लिए फीस जमा करनी होती है. फीस जनरल, एसी और ओबीसी उम्मीदवार के लिए अलग-अलग हो सकती है. बाद में फीस स्टूडेंट्स के कॉलेज की फीस में एडजस्ट कर दी जाती है. इसके बाद स्टूडेंट्स के सभी दस्तावेजों की जांच यानी वेरिफिकेशन किया जा जाएगा. सभी प्रमाणपत्र PDF मोड में अपलोड होंगे.
पहले चरण के तहत नामांकन 4 जुलाई शाम 5 बजे तक होंगे. अगर प्रमाणपत्रों में कोई कमी है तो स्टूडेंट्स को सूचना मिलने पर उस कमी को पूरा करना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करते तो उनको अलॉट की गई सीट निरस्त हो जाएगी. वहीं अगर अलॉट की गई सीट को स्वीकार करने के बाद तय फीस जमा नहीं की जाती तो सीट रद्द हो जाएगी. साथ ही स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया से भी बाहर हो जाएगा. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का लेटर स्टूडेंट को दिया जाएगा.