JEE Main 2025: प्रयागराज में होने वाली जेईई मेन परीक्षाएं वाराणसी शिफ्ट, ऐसे…

0
JEE Main 2025: प्रयागराज में होने वाली जेईई मेन परीक्षाएं वाराणसी शिफ्ट, ऐसे…
JEE Main 2025: प्रयागराज में होने वाली जेईई मेन परीक्षाएं वाराणसी शिफ्ट, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main परीक्षा का एडमिट कार्ड करें डाउनलोडImage Credit source: Sanchit Khanna/HT via Getty Images

जेईई मेन परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है. जो भी उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वो जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने घोषणा की है कि महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज में होने वाली परीक्षाओं को वाराणसी के परीक्षा केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है.

एनटीए द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ’28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में भक्तों की भारी भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उम्मीदवारों ने कठिनाई की बात बताई थी. इसलिए प्रयागराज के केंद्रों में निर्धारित परीक्षा को इन दिनों पास के शहर यानी वाराणसी के केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है’.

JEE Main Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025’ टैब देखें और उसपर क्लिक करें.
  • उसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें- एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि.
  • सभी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड या सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना एडमिट टिकट डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.

JEE Main 2025 Exam Admit Card Official Notice

ये भी पढ़ें

JEE Main Exam: कब किस विषय की परीक्षा?

28, 29 और 30 जनवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन देशभर के 15 शहरों में दो शिफ्ट में किया जाएगा. 28 और 29 जनवरी को पेपर 1 (बीई और बीटेक) की परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं, 30 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक पेपर 2A (बी.आर्क), पेपर 2B (बी.प्लानिंग) और पेपर 2A एंड पेपर 2B (बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों) परीक्षाओं का आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: परीक्षा में फोन के साथ पकड़े गए छात्र तो 2 साल के लिए होंगे बैन, CBSE बोर्ड ने जारी की गाइडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चांदी में भी हॉलमार्क अनिवार्य करे केंद्र सरकार- कमल सोनी- भारत संपर्क| एक महीने में है शादी…चेहरा करेगा ग्लो, पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स| प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण, प्रशिक्षण में निर्वाचन की…- भारत संपर्क| IND vs ENG: अभिषेक शर्मा को लगी दर्दनाक चोट, चलना भी हुआ मुश्किल, नहीं खेले… – भारत संपर्क| ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भइया’ ने देख ली ‘पाताल लोक सीजन 2’, जयदीप अलहावत की सीरीज… – भारत संपर्क