जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से थीं…- भारत संपर्क

0
जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल की पत्नी का निधन, कैंसर से थीं…- भारत संपर्क

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. पहले कैंसर, फिर जेल बहुत ही मुश्किल से मिली बेल और अब पत्नी के निधन की वजह से नरेश गोयल की मुसीबत और बढ़ गई है. दरअसल, गुरुवार सुबह जेट एयरवेज के मालिक की पत्नी अनीता गोयल का कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. परिवार के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तड़के करीब 3 बजे उनका निधन हो गया.इस महीने की शुरुआत में, नरेश गोयल ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए मेडिकल आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी.

कोर्ट ने पत्नी के साथ रहने के लिए दी थी बेल

गोयल ने चिकित्सा और मानवीय आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी, क्योंकि वह और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों कैंसर से पीड़ित हैं. फरवरी में एक विशेष अदालत ने गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्हें उनकी पसंद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने की अनुमति दी थी.

इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक हफ्ते पहले ही जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी. न्यायमूर्ति एनजे जामदार की एकल-न्यायाधीश पीठ ने उन्हें रिहाई के लिए जमानत राशि के साथ 1 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था. इससे इस साल फरवरी में एक विशेष अदालत ने गोयल को जमानत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्हें अपनी पसंद के निजी अस्पताल में भर्ती होने और इलाज कराने की अनुमति दी थी.

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में थे गोयल

नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सितंबर 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने कथित तौर पर केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 539 करोड़ रुपये के ऋण की हेराफेरी की थी. ईडी द्वारा अपनी चार्जशीट दाखिल करने के बाद, अनीता गोयल को भी नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कैंसर के कारण उनकी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण, एक विशेष अदालत ने उसी दिन उन्हें जमानत दे दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क