पलक झपकते ही गहना गायब… ज्वेलरी दुकान पर महिलाओं की चोरी का VIDEO | women… – भारत संपर्क

0
पलक झपकते ही गहना गायब… ज्वेलरी दुकान पर महिलाओं की चोरी का VIDEO | women… – भारत संपर्क

छतरपुर में तीन महिला चोरों ने उड़ाए सोने के गहने
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला चोरों ने गहने की दुकान से पलक झपकते ही गहनों पर हाथ साफ कर लिया. चोरी के समय इस पूरी घटना के बारे में दुकानदार को पता तक नहीं चला. हालांकि, सीसीटीवी चेक करने पर चोरी का पूरा मामला खुल गया. जिसने भी इस वीडियो को देखा हैरान रह गया. चोरी में महिलाओं के हाथ की सफाई गजब की थी, जिसकी वजह से ज्वेलर को भनक तक नहीं लगी. यहां तीनों महिला चोरों ने ट्रे में रखे सोने के गहने शातिराना तरीके से उड़ा लिए और वहां से फरार हो गईं. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
इस दुकान का नाम निरंकार ज्वेलर्स है. यह दुकान छतरपुर जिले के चंदला सरवई मार्ग पर बंसिया तिराहे के पास स्थित है. यहां तीन महिला चोरों की ओर से चोरी की घटना को 21 मार्च को अंजाम दिया गया था. निरंकार ज्वेलर्स दुकान में तीन महिलाएं खरीददार बनकर आईं थीं. इन्होंने दुकान के मालिक नारायण सोनी से ज्वेलरी दिखाने को कहा था. इसके बाद दुकानदार ने ट्रे में रखकर गहने सोने के महिलाओं को दिखाए थे. देखते ही देखते महिलाओं ने काउंटर के नीचे से बड़े शातिर तरीके से ट्रे में रखे गहने चुराकर अपने साथ आई तीसरी महिला को सौंप दिए.
चोरी की वारदात से अंजान दुकान मालिक को इसकी खबर तक नहीं लगी. ज्वेलरी चोरी करने के बाद तीनों महिलाएं दुकान से चली गईं थीं. दुकान मालिक को शाम तक इस चोरी की भनक नहीं लगी थी. शाम को दुकान बंद करते समय जब दुकान मालिक ने ट्रे में रखी ज्वेलरी को चेक किया तो उनके होश उड़ गए. दुकानदार ने देखा कि ट्रे से गहने गायब हैं. इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की. इसमें ये तीनों महिला चोर चोरी की वारदात को अंजाम देतीं नजर आ रहीं हैं.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
नारायण सोनी ने 23 मार्च को मामले की शिकायत पुलिस थाने में करा दी है . साथ ही नारायण सोनी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति इन शातिर महिलाओं की जानकारी उपलब्ध करवाता है, उसे उनकी तरफ से 5000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम इन शातिर महिला चोरों को पकड़ने में जुट गई है.
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह (छतरपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क