झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क

0
झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा थाना व एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में झपटमारी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से झपटमारी में लूटी गई सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त बाइक और चेन खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण
9 जुलाई को राजकिशोर नगर निवासी उमा देवी गुप्ता शाम करीब 5.25 बजे अपनी पोती को ट्यूशन छोड़ने जा रही थीं। तभी सामने से आए पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से करीब 13 ग्राम की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।

ऐसे दबोचे गए आरोपी
17 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम चिल्हाटी में तीन युवक संदिग्ध रूप से पल्सर बाइक में घूम रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एएसपी (एसीसीयू) अनुज कुमार व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे और निरीक्षक अजहरुद्दीन की टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुलशन कुमार, पप्पू यादव और मंजित नट बताए। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने राजकिशोर नगर में झपटमारी की वारदात स्वीकार की और बताया कि सोने की चेन को पत्थलगांव के सुनार तुलसीराम सोनी को बेच दिया। पुलिस ने तत्काल टीम भेजकर सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया और चेन बरामद कर ली।

क्या मिला आरोपियों से

  • झपटमारी की गई सोने की चेन कीमत 66,000 रुपये
  • घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
  • झपटमारी से अर्जित रकम

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गुलशन कुमार (29 वर्ष), शिवपुरी थाना पत्थलगांव
  2. पप्पू यादव (30 वर्ष), नयाटोला जुराबगंज, जिला कटिहार, बिहार
  3. मंजित कुमार नट (27 वर्ष), दिवानपुर, पत्थलगांव
  4. तुलसीराम सोनी (55 वर्ष), पत्थलगांव

सफलता का श्रेय
इस कार्रवाई में निरीक्षक निलेश पांडे, निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्रआर प्रमोद सिंह, प्रआर बलवीर सिंह, प्रआर आतिश पारिख, प्रआर देवमून पुहुप, आर निखिल जाधव, आर विवेक राय, आर सत्या पाटले, आर प्रेम सूर्यवंशी, आर संजीव जांगड़े और आर विकास यादव की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस की अपील
बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कीमती जेवर पहनकर अकेले सड़क पर न चलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क