झेरिया धोबी समाज बांकीमोंगरा के माखन बने अध्यक्ष- भारत संपर्क
झेरिया धोबी समाज बांकीमोंगरा के माखन बने अध्यक्ष
कोरबा। बाँकीमोंगरा में झेरिया धोबी समाज बांकी इकाई का गठन हुआ। चुनाव कमेटी व बाकीमोंगरा इकाई के समाज जन और महिलाओं की की उपस्थिति रही। इकाई का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अध्यक्ष माखनलाल बरेठ चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष शिवनारायण कर्ष, सचिव मनोज कर्ष, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी बरेठ, सहसचिव दिनेश कुमार बरेठ निर्वाचित हुए।