झोलाछाप डॉक्टर्स ने कर दिया ऑपरेशन, 6 साल के मासूम की मौत… पुलिस ने किया … – भारत संपर्क

0
झोलाछाप डॉक्टर्स ने कर दिया ऑपरेशन, 6 साल के मासूम की मौत… पुलिस ने किया … – भारत संपर्क

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिरियावा कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अवैध रूप से अस्पताल चला रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से छह साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़ित पिता राम आसरे ने 16 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को चार महीने पहले पैर में चोट लगी थी. एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पैर में इंट्रामेडुलरी रॉड लगाई गई थी. जब रॉड निकालने की जरूरत हुई, तो विकास कुमार (26) और विशेष कुमार (25) नामक दो भाई, जो खुद को सर्जन बताते थे, ने बिना किसी योग्य डॉक्टर की मौजूदगी के खुद ही ऑपरेशन कर डाला. इस दौरान अधिक रक्तस्राव और संक्रमण के कारण बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी जान चली गई.

सीओ चायल सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों आरोपी बिना किसी मेडिकल डिग्री के अस्पताल चला रहे थे. उन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. दोनों भाइयों ने लगभग चार साल पहले ‘अनमोल अस्पताल’ नामक एक निजी अस्पताल खोला था. इसका लाइसेंस उनके किसान भाई संजय कुमार के नाम था. यह अस्पताल बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि यह अस्पताल पहले भी सील किया गया था. नियमों को ताक पर रखकर दोनों आरोपियों ने दोबारा इस हॉस्पिटल को चालू कर लिया. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टरों पर ही भरोसा करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा डर गए थे…लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय ऑलराउंडर पर बड… – भारत संपर्क| पैसा वसूल है Jio का ये प्लान, 601 रुपए में दे रहा 1 साल के लिए 5G डेटा – भारत संपर्क| ‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क