चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा- भारत संपर्क

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर निकली झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा
कोरबा। चेट्रीचंड्र महोत्सव पर रविवार को श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड में श्री बहराणे साहब की पूजा अर्चना की गई। शाम को भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। शाम 5 बजे सामूहिक बहराणे साहब की पूजा अर्चना कर श्री झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ज्योत का परवान ठाकुर घाट में विधिवत रुप से किया गया। सामूहिक बहराणे साहब में सिंधी समाज की महिलाओं ने मनोकामना पूर्ण बहराणा साहब बनाकर पूजा की। सिंधी पंचायत के द्वारा आयोजित चेट्रीचंड्र महोत्सव में सिंधु महिला मंडल व श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति द्वारा सामूहिक बहराणे साहब का आयोजन किया गया।