जिनपिंग को पुतिन पसंद है…27 महीनों में दोनों ने मिलकर बढ़ा ली पावर, देखते रह गए… – भारत संपर्क

0
जिनपिंग को पुतिन पसंद है…27 महीनों में दोनों ने मिलकर बढ़ा ली पावर, देखते रह गए… – भारत संपर्क
जिनपिंग को पुतिन पसंद है...27 महीनों में दोनों ने मिलकर बढ़ा ली पावर, देखते रह गए पश्चिमी देश

व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग

पश्चिमी देश और अमेरिकी अलायंस रूस को दुनिया से अछूता करने में लगे हैं. यूक्रेन पर रूस के फुल स्केल इंवेजन के बाद से पश्चिमी देश रूस की आर्थिक रूप से घेराबंदी कर उसकी सैन्य क्षमताओं को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन इसके उलट IMF का डेटा बताता है कि रूस की अर्थव्यवस्था प्रतिबंधों के बावजूद साल 2023 में 3.6 फीसदी बढ़ गई है. प्रतिबंधों के बाद भी रूस की अर्थव्यवस्था में बढ़ोत्तरी के पीछे सबसे बड़ा हाथ चीन का माना जा रहा है.

चीन और रूस के रिश्ते पहले से ही अच्छे रहे हैं, लेकिन यूक्रेन जंग ने इस दोस्ती को नया आयाम दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने फुल स्केल इंवेजन से कुछ हफ्ते पहले ही ‘नो लिमिट’ पार्टनरशिप का एलान किया था. चीन ने प्रतिबंधों की निंदा करने और पुतिन के साथ संबंधों को मजबूत करने की नीति निर्धारित की है. पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे हैं. यूक्रेन में रूस के हमले के बाद से दोनों नेताओं की ये चौथी व्यक्तिगत बैठक है.

तेजी से बढ़ा रूस और चीन का व्यापार

यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अमेरिका और उसके अलायंस द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से बीजिंग और मॉस्को के बीच ट्रेड ने आसमान छू लिया है. 2023 में दोनों देश के बीच का व्यापार अब तक का सबसे ज्यादा 240 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. जंग शुरू होने से पहले 2021 में ये व्यापार 150 बिलियन डॉलर से भी कम था.

ये भी पढ़ें

अमेरिका का कहना है कि मशीन टूल्स और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पादों का चीनी निर्यात रूस को यूक्रेन युद्ध में शक्ति प्रदान कर रहा है. आधिकारिक डेटा से जंग में इस्तेमाल होने वाले सामानों में भारी वृद्धि इन दावों के अनुरूप है. हालांकि चीन इन आरोपों को खारिज करता आया है. चीन रूस और अपने रिश्तो को आम रणनीतिक रिश्ते के तौर पर ही दिखाता आया है. चीन सरकार ने हमेशा से इस युद्ध में खुद को न्यूट्रल दिखाने की कोशिश की है और दोनों देश से शांति बनाने की अपील की है.

रूस ने EU को छोड़ा तो चीन ने सऊदी से कम की निर्भरता

प्रतिबंध तेजी से रूस के साथ दूसरे देशों के व्यापार में कमी का सबब बने. साथ ही इस कमी की भरपाई के लिए रूस का व्यापार चीन की तरफ तेजी से शिफ्ट हो गया है. पिछले साल ही दोनों देशों ने 2040 का टारगेट (240 बिलियन डॉलर) हासिल कर लिया है. जंग के बाद यूरोपियन यूनियन ने रूस के तेल के आयात और अपने निर्यात को सीमित कर दिया. वहीं चीन ने सऊदी को पीछे छोड़ते हुए अपना सबसे ज्यादा तेल रूस से आयात करना शुरू कर दिया है. आधिकारिक बयान और डेटा बताता है कि चीन ने अपने निर्यात जैसे- कार, मशीनरी और घरेलू इस्तेमाल के प्रेडक्ट्स को भी रूस के साथ बढ़ाया है.

जंग से पहले इन उत्पादों का अधिकतर निर्यात रूस यूरोपियन देशों से करता था. लेकिन अब चीन रूस का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन गया है, व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार राष्ट्रपति बनने के बाद अपना पहला अधिकारिक दौरा भी चीन का ही कर रहे हैं. इस दौरे में कई अहम रणनीतिक साझेदारी होने की उम्मीद है. चीन को भी इन प्रतिबंधों का खूब फायदा मिला है उसने रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदा है, सिर्फ चीन ही नहीं भारत और पाकिस्तान ने भी रूस से सस्ते दामों में तेल की खरीद की है.

युद्ध की शुरुआत के बाद से रूस की यूरोपीय संघ से निर्यात में लगभग 60 फीसदी की कमी आई है. चीन ने अपने निर्यात को बढ़ा कर 2023 में 110 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कीमत का माल रूस भेजा था, जो 2021 के बाद से 65 फीसदी ज्यादा है. सऊदी अरब को पीछे छोड़कर रूस भी चीन का मुख्य ऑयल एक्सपोर्टर बन गया है.

सरकारों की चेतावनी के बाद भी गहरी हो रही दोस्ती

युद्ध के समय व्यापार में वृद्धि और तेल की बढ़ती खरीद ने पश्चिम देशों को नाराज किया है. पश्चिमी देशों का आरोप है कि युद्ध में चीन रूस की मदद कर रहा है. युद्ध शुरू होने के बाद से पुतिन और शी जिनपिंग ने अब तक 4 मुलाकात की है, इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच तीन बार फोन और एक बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है. शी जिनपिंग 2012 के बाद से व्लादिमीर पुतिन से 43 बार मिल चुके हैं, ये मुलाकात शी के किसी और नेता से मिलने से कहीं ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क