जिनपिंग की चाय पार्टी मतलब मौत की उल्टी गिनती! आखिर क्यों चर्चा में है चीन का नया… – भारत संपर्क

0
जिनपिंग की चाय पार्टी मतलब मौत की उल्टी गिनती! आखिर क्यों चर्चा में है चीन का नया… – भारत संपर्क
जिनपिंग की चाय पार्टी मतलब मौत की उल्टी गिनती! आखिर क्यों चर्चा में है चीन का नया हथकंडा

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग. (फाइल फोटो)

चीन में इन दिनों जिनपिंग के दफ्तर से आने वाले चाय पार्टी के न्योते की खूब चर्चा है. कहा जा रहा है कि चाय पार्टी में जाने वाले ज्यादातर लोग फिर वापस लौट कर घर नहीं आते. चाय का एक कप ज्यादातर लोगों को ताजगी और सुकुन देता है और जब कोई चाय पीने का निमंत्रण दे तो मुलाकात और बातचीत की उम्मीद खुशी भी देती है लेकिन जिनपिंग के राज में लोग चाय पीने के निमंत्रण के नाम कांपते हैं. ड्रैगनलैंड में लोगों के लिए ये निमंत्रण बेहद डरावना है.

जिनपिंग की चाय पार्टी का राज सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चीन में अगर जिनपिंग के दफ्तर से किसी को चाय पार्टी का निमंत्रण आता है तो उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि चीन में सरकार की तरफ से चाय पीने के लिए उन्हें बुलाया जाता है जिस पर सरकार को गंभीर अपराध करने का शक होता है. जिनपिंग की चाय पार्टी में चाय नहीं मिलती बल्कि कड़ी पूछताछ होती है. चाय पिलाने की जगह सच उगलवाने के लिए यातनाएं भी दी जाती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सरकार ने 10 ऐसे अपराधों की लिस्ट तैयार की है. जिसके आरोपी को जिनपिंग की तरफ से चाय पार्टी पर आने का न्यौता दिया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक चाय पार्टी पर जाने वाला या तो गायब हो जाता है या फिर जेल जाता है. यही वजह है कि चीन में जिनपिंग की चाय पार्टी दहशत का दूसरा नाम है.

ये भी पढ़ें

इन लोगों को चाय पार्टी में बुलाया जा रहा

चीन की सरकार की लिस्ट के मुताबिक, देश को खतरे में डालने वाला अपराध, देश के खिलाफ जासूसी करने का अपराध, जासूसी को रोकने में नाकाम होने के दोषी, देश की सुरक्षा से आदेशों को नहीं मानने वाले, जासूसी की जांच में रुकावट पैदा करने वाले, खुफिया जानकारी लीक करने का अपराध, जासूसी उपकरण बनाने या रखने का अपराध करने वाले तमाम लोगों को जिनपिंग की तरफ से कभी चाय पार्टी पर बुलाया जा सकता है. चाय पार्टी का न्योता आते ही आरोपी को कड़ी पूछताछ के दौरान अपनी बेगुनाही का सबूत देना होता है.

विद्रोहों को दबाने की है कोशिश

दरअसल जिनपिंग अपने खिलाफ होने वाले तमाम विद्रोह को दबाना चाहते हैं और इसलिए नया कानून भी लाया गया है. स्कूलों में भी राष्ट्रभक्ति सिखाया जा रहा है. चीन की सरकार को जिस पर भी देशद्रोह का शक होता है उसे सीक्रेट तरीके से गिरफ्तार कर लिया जाता है. यही वजह है कि लोगों को पहले चाय पीने के बहाने बुलाया गया था और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया. अब इस चाय पार्टी के नाम पर यातना और गिरफ्तारी की खबर पूरे चीन में फैल चुकी है.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ