Jio 234 Plan: आ गया जियो का सस्ता प्लान, 56 दिनों तक हर रोज मिलेगा डेटा – भारत संपर्क

Reliance Jio ने यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. इस प्रीपेड प्लान की कीमत 234 रुपये है, आइए जानते हैं कि इस प्लान के साथ आप लोगों को कौन-कौन से फायदे मिलेंगे? (Freepik)
Jio 234 Plan के साथ रिलायंस जियो की तरफ से आप लोगों को हर दिन 0.5 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा. जियो की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, ये प्लान कुल 28 जीबी डेटा ऑफर करता है. (सांकेतिक तस्वीर)
Jio 234 Plan Validity की बात करें तो जियो की आधिकारिक साइट पर ये अर्फोडेबल प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ लिस्ट किया गया है. (जियो डॉट कॉम)
कॉलिंग और SMS की बात करें तो 234 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट मिलेगा. (सांकेतिक तस्वीर)
ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि इस प्रीपेड प्लान को कंपनी ने अपने सस्ते फीचर फोन JioBharat इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उतारा है. इस प्लान के साथ जियो सिनेमा और JioSaavn का भी फ्री एक्सेस मिलेगा. (Freepik)