Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान, 599 में अनलिमिटेड डेटा, 550 से ज्यादा टीवी… – भारत संपर्क

0
Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान, 599 में अनलिमिटेड डेटा, 550 से ज्यादा टीवी… – भारत संपर्क
Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान, 599 में अनलिमिटेड डेटा, 550 से ज्यादा टीवी चैनल, 13 OTT का मजा

Jio AirFiber का सबसे सस्ता प्लान.Image Credit source: Reliance Jio

Jio AirFiber 599 Plan: जियो एयरफाइबर रिलायंस की तरफ से एक शानदार सर्विस है. एक ही डिवाइस से आपको अनलिमिटेड इंटरनेट, टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मजा मिलता है. अगर आप एयरफाइबर का कनेक्शन लेते हैं तो प्रोफेशनल कामकाज से लेकर एंटरटेनमेंट का पूरा जुगाड़ हो जाएगा. जियो एयरफाइबर का सबसे सस्ता प्लान 599 रुपये का है. इंडिया में इसका मुकाबला Airtel Xstream AirFiber से होता है. एक खास ऑफर के तहत एयरफाइबर का कनेक्शन आपको बिलकुल फ्री मिल जाएगा.

रिलायंस जियो एयरफाइबर का प्लान दो हिस्सों में आता है, जिसमें एयरफाइबर और एयरफाइबर मैक्स शामिल हैं. इसका प्लान 599 रुपये से शुरू होता है और 3,999 रुपये तक जाता है. अगर आप जियो एयरफाइबर लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि ये कैसे मिलेगा और 599 रुपये के प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.

कैसे मिलेगा जियो एयरफाइबर?

फिलहाल, जियो एयरफाइबर देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने जिले की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. अगर आपके शहर में जियो एयरफाइबर की सर्विस मिल रही है तो आप वेबसाइट से ही इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

Jio AirFiber: 599 रुपये में बेनिफिट्स

जियो एयरफाइबर के सबसे सस्ते प्लान 599 रुपये में वाई-फाई इंटरनेट, टीवी चैनल, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे फायदे मिलेंगे. इसके बेनिफिट्स के बारे में नीचे पढ़ें-

  • अनलिमिटेड डेटा
  • 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड (10000 जीबी तक, उसके बाद 64kbps)
  • अनलिमिटेड वॉइस कॉल
  • 550 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल
  • अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, सोनी लिव, जी5, नेटफ्लिक्स बेसिक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स
  • 30 दिन की वैलिडिटी.

जियो से संपर्क करके आप एयरफाइबर प्लान को एक साथ 6 से 12 महीने तक का सेट करा सकते हैं. ध्यान रहे कि 599 रुपये के प्लान में जीएसटी अलग से लगेगी.

Jio Airfiber, Jio Airfiber 599 plan

Jio AirFiber: 599 रुपये के प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स. (Credit: Reliance Jio)

फ्री में लगवाएं जियो एयरफाइबर कनेक्शन

अल्ट्रा-फास्ट कनेक्शन की सुविधा लेने के लिए आपकी छत पर या आपके घर के बाहर एक आउटडोर यूनिट लगाई जाएगी. यूनिट लगाने की यानी इंस्टॉलेशन सर्विस फीस 1,000 रुपये है. मगर ये सर्विस आपको फ्री मिल जाएगी. अगर आप एयरफाइबर का सालान प्लान चुनते हैं तो 1,000 रुपये माफ कर दिए जाएंगे.

मंथली पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड बेस्ड ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके साथ सालाना प्लान के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PAK का झंडा उठाने पर मचा था बवाल… अब फिर से स्कूल जा सकेगी छात्रा, प्रबंध… – भारत संपर्क| बिहार: 10 मिनट तक अंधेरे में डूबा पटना, थम गए गाड़ियों के पहिए, सायरन बजते…| Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025 Topper: 10वीं में इशिका और 12वीं में…| *डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश…- भारत संपर्क| आम जनता की समस्याओं के निराकरण और जमीनी स्तर पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …