BSNL के इस प्लान से टेंशन में Jio, Airtel और Vi, बिना SIM होगा ये काम! – भारत संपर्क

0
BSNL के इस प्लान से टेंशन में Jio, Airtel और Vi, बिना SIM होगा ये काम! – भारत संपर्क
BSNL के इस प्लान से टेंशन में Jio, Airtel और Vi, बिना SIM होगा ये काम!

BSNL का नया लोगो.

हाल ही में भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) ने नया लोगो लॉन्च किया था. इससे अलावा एक नया स्लोगन जारी करने के साथ सात नई सर्विस का ऐलान किया था. बीएसएनएल तेजी से एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ खुद को डेवलप कर रही है. प्राइवेट प्लेयर्स की चुनौती से पार पाने के लिए ऐसा करना जरूरी भी है. बीएसएनएल एक नई सर्विस को भी टेस्ट कर रही है, जो बिना सिम आपको फोन कॉल और SMS करने की सुविधा दे सकती है.

‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ सर्विस

‘डायरेक्ट टू डिवाइस’ नाम की इस कनेक्टिविटी सर्विस में बीएसएनएल का कहना है कि यह ‘सीमलेस, भरोसेमंद कनेक्टिविटी देने के लिए सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क को एक साथ लाती है. Viasat के साथ मिलकर इस सर्विस को डेवलप किया जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में मौजूद लोगों के बीच सैटेलाइट बेस्ड दो-तरफा मैसेजिंग सर्विस को शोकेस किया था.

सैटेलाइट से होगा कम्युनिकेशन

ट्रायल में कंपनी ने एक कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया था. इसमें नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN) कनेक्टिविटी के साथ एक मैसेज को लगभग 36,000 किमी दूर Viasat के एक सैटेलाइट तक भेजा गया. आईफोन और फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन पर सैटेलाइट मैसेज की तरह D2D इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदाओं के समय इस्तेमाल हो सकता है क्योंकि यह जमीन, हवा और समुद्र पर काम करता है.

ये भी पढ़ें

इन लोगों को होगा फायदा

D2D, मौजूदा सेलुलर नेटवर्क का इस्तेमाल और उन्हें नए सिरे से सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशंस के साथ इंटरैक्ट करके काम करता है, जो आकाश में विशाल सेल टावर के तौर पर काम करते हैं. यह उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां कनेक्टिविटी कम है और यह ग्रामीण क्षेत्रों में कवरेज की खाई को पाट सकता है.

प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Airtel, Jio और Vodafone-Idea भी कथित तौर पर सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस पर काम कर रहे हैं. बीएसएनएल का भी इस सेगमेंट में आना इन कंपनियों के लिए चुनौती को बढ़ा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक, फिर बुमराह ने ऐसे … – भारत संपर्क| New Year 2025: नए साल की पार्टी में जाने का है प्लान, तो कैरी करें ये शिमरी…| Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…| मुख्यमंत्री साय ने सराईटोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| 22 से 27 दिसंबर तक गुरुद्वारा में मनाया जा रहा शहीदी सप्ताह…- भारत संपर्क